Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' की रिलीज़ से पहले होगी आमिर ख़ान की 'बेटी' की शादी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 12:35 PM (IST)

    फ़िल्म में गीता का किरदार फ़ामिता सना शेख निभा रही हैं, जबकि उनकी बहन बबीता के रोल में सान्या मल्होत्रा हैं।

    मुंबई। दंगल में आमिर ख़ान रेस्टर कोच महावीर फोगट के किरदार में हैं, जो अपनी बेटियों को कुश्ती चैंपियन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई देंगे और अब रियल लाइफ़ में भी ऐसा ही एक फ़र्ज़ निभाने का मौक़ा आ गया है, जिसके लिए आमिर ख़ुशी-ख़ुशी तैयार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, महावीर फोगट की बेटी गीता फोगट की शादी होने वाली है। दंगल की कहानी में गीता का करेक्टर सेंटर में है। इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात क्या हो सकती है कि उनकी बायोपिक फ़िल्म की रिलीज़ से क़रीब महीनाभर पहले उनकी शादी हो रही है, जिसमें 'बेटी' को आशीर्वाद देने आमिर ख़ान ख़ुद पहुंचेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आमिर ने इसकी स्वीकृति दे दी है। शादी हरियाणा के चरखी दादरी में 20 नवंबर को होगी, जबकि मेहंदी और संगीत सेरेमनी 19 नवंबर को होंगी।

    इस हॉलीवुड हस्ती ने ऐ दिल है मुश्किल को बताया 'ब्रिलिएंट' फ़िल्म

    आमिर फ़िल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ इस शादी में शामिल होंगे। दंगल क्रिसमस पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड है। फ़िल्म में गीता का किरदार फ़ामिता सना शेख निभा रही हैं, जबकि उनकी बहन बबीता के रोल में सान्या मल्होत्रा हैं। हाल ही में आमिर ख़ान अपनी दोनों ऑनस्क्रीन बेटियों के साथ MAMI फ़िल्म फेस्टिवल में नज़र आए थे।