Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिट एंड रन के पीड़ितों को अपशब्द कहना अभिजीत को पड़ा महंगा!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 09:51 AM (IST)

    जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य सलमान खान के हिट एंड रन मामले में अपशब्दों का इस्तेमाल करके बुरे फंस गए हैं। ट्विटर पर मामले के पीड़ितों को 'कुत्ते' कहने पर जयपुर में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। अभिजीत के खिलाफ ये शिकायत जनसमस्या निवारण मंच ने की है।

    जयपुर। जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य सलमान खान के हिट एंड रन मामले में अपशब्दों का इस्तेमाल करके बुरे फंस गए हैं। ट्विटर पर मामले के पीड़ितों को 'कुत्ते' कहने पर जयपुर में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के सपोर्ट में सिंगर अभिजीत ने 'पीड़ितों' को कहे 'अपशब्द'

    अभिजीत के खिलाफ ये शिकायत जनसमस्या निवारण मंच ने की है। मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि ये ट्वीट नशे में गाड़ी चलाने को लिए उत्प्रेरित करता है और ये दुष्प्रचार की श्रेणी में आता है।

    सलमान खान के जेल जाने से अटक जाएगी खास फिल्में!

    गौरतलब है कि हिट एंड रन मामले में बुधवार को सेशंस कोर्ट की तरफ से सलमान को दोषी करार दिए जाने और 5 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अभिजीत ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने ट्वीट्स में कहा था कि कुत्ता अगर सड़क पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा, सड़क गरीबों के बाप की नहीं है।

    शिकायत में कहा गया है कि इन ट्वीट्स में गरीबों का मजाक उड़ाया गया है और ये जिंदा रहने के अधिकार के खिलाफ है।

    सलमान खान के लिए बिहार की जुड़वां बहनों ने छोड़ दिया खाना