Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ फ़िल्म कर चुकी हीरोइन का हॉट बिकिनी लुक, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 04:09 PM (IST)

    इस साल मस्तीज़ादे के अलावा ब्रूना उड़नछू में भी एक रोल में नज़र आई थीं। ब्रूना टीवी शोज़ में भी नज़र आती रही हैं।

    मुंबई। बॉलीवुड में करियर बनाने की चाह में कई विदेशी लड़कियां इंडिया आती हैं। इन्हीं में एक नाम ब्रूना अब्दुल्ला का भी है, जो मॉडलिंग और फ़िल्मों के ज़रिए बॉलीवुड में अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं।

    ब्राज़ीलियन मूल की ब्रूना आइटम सांग्स, एडल्ट कॉमेडी फ़िल्मों और सलमान ख़ान से संबंधों के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया में ब्रूना की हॉट तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जो पांडिचेरी में संडे की छुट्टी मनाने के वक़्त की है। तस्वीर में ब्रूना स्विमिंग पूल के किनारे बिकिनी में नज़र आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्ट फ़िल्म शोले के क्लाइमेक्स सीन का ऋषि कपूर ने उड़ाया मज़ाक़

    I absolutely love Sundays .. specially when we are together #pondicherrylove

    A photo posted by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    ब्रूना ने बॉलीवुड में अपना करियर 2007 की फ़िल्म कैश आइटम सांग से शुरू किया था, लेकिन 2010 की फ़िल्म आई हेट लव स्टोरीज़ में वो एक रोल में दिखाई दीं। ग्रैंड मस्ती और मस्तीज़ादे जैसी एडल्ट कॉमेडी फ़िल्मों में ब्रूना काम कर चुकी हैं और अपनी सेक्सी साइड दिखा चुकी हैं।

    बिग बॉस 10 के घर में भारी भूल के बाद बदल जाएगी सत्ता

    Makes it perfect! Thank you @natacha_de_sa 💝 #practicemakesperfect #headstand

    A photo posted by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    ब्रूना 29 साल की हैं और अपनी वेल टोंड फिज़ीक के लिए जानी जाती हैं। ब्रूना सलमान ख़ान के साथ संबंधों को लेकर भी काफी चर्चित रही हैं और उनकी फ़िल्म जय हो में नज़र आ चुकी हैं।

    शिवाय के बाद ये होगी अजय देवगन की तीसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म

    Absolutely amazing for a Tuesday! @aeshy @natacha_de_sa 🤘🏼✨🎀

    A photo posted by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    इस साल मस्तीज़ादे के अलावा ब्रूना उड़नछू में भी एक रोल में नज़र आई थीं। ब्रूना टीवी शोज़ में भी नज़र आती रही हैं। डांसिंग क्वीन, ख़तरों के खिलाड़ी और नच बलिए 6 में ब्रूना ने भाग ले चुकी हैं।

    सीएम के आगे झुकने पर शबाना आज़मी ने सीएम फड़णवीस को सुनाई खरी-खरी

    ☀️✨👀 xoxo

    A photo posted by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on