'पिंक' देखने आये ये गुलाबी चेहरे , देखिए तस्वीरें
स्क्रीनिंग के लिए कंगना रनौत एक खास अंदाज़ में नजर आईं। वो फिल्म के थ्रिल एलिमेंट से भी काफी प्रभावित थी। ...और पढ़ें

मुंबई। आमतौर पर ' पिंक' कलर का नाता महिलाओं से जोड़ा जाता है और इसी कारण फिल्मकार शुजीत सरकार ने अपनी आने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बॉलीवुड की हीरोइनों को ख़ास न्यौता भेजा था।
मुंबई में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में आई इस पिंक ब्रिगेड ने फिल्म पिंक की खूब सराहना की। इन दिनों वैसे भी प्रमोशन के अलग अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं और ऐसे में महिला मंडल को पिंक दिखाने का ये प्रयास भी सराहनीय रहा।
अजय देवगन की ये हीरोइन नहीं करना चाहती रोमांस
.jpg)
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए कई अभिनेत्रियां पहुंची।
श्रीदेवी की बेटियों का छूट जाता है पसीना , जब करना होता है ये काम

स्क्रीनिंग के लिए कंगना रनौत एक खास अंदाज़ में नजर आईं। वो फिल्म के थ्रिल एलिमेंट से भी काफी प्रभावित थी।
एक जगह, एक साथ दो-दो शाहरुख़ खान , जानें कैसे ?

अब किचन के 'चौका-चूल्हा' में नहीं उलझेंगे सैफ अली खान

इस मौके पर फिल्म 'मिर्ज़िया से बॉलीवुड में कदम रख रहीं स्यामि खेर , दीया मिर्ज़ा , एली अवराम , सुनिधि चौहान और यामी गौतम भी मौजूद थीं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।