श्रीदेवी की बेटियों का छूट जाता है पसीना , जब करना होता है ये काम
श्रीदेवी जितने फर्राटे से अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु बोल लेती है, हिंदी में इस हवा हवाई के हाथ पैर उतने ही ढीलें हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड की सुपर-टैलेंटेड श्री देवी ने हिंदी फिल्मों में भले ही एक्टिंग के झंडे गाड़े हो लेकिन आज भी उनकी हिंदी 'माशाल्लाह' ही है। पर बात जब बेटियों को फ़िल्मी दुनिया में उतारने की हो तो श्री देवी कोई कोर कसर कैसे छोड़ सकती हैं।
श्रीदेवी आजकल दोनों बेटियां यानि जान्हवी और ख़ुशी की ट्रेनिंग में जोर-शोर से जुटी हैं। खबर है कि दोनों बेटियां फिल्मो से जुडी सभी तरह की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। फिर चाहे वो डांस हो, एक्टिंग हो या फिर फ़िल्मी हिंदी भाषा पढ़ना और बोलना। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि श्री-किड्स को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के दूसरे भाग में देखा जा सकता है। कहा जा रहा ही कि पहले जान्हवी को ये मौका मिलेगा। वैसे खबर है कि हिंदी की क्लास में जान्हवी और ख़ुशी के पसीने छूट जाते हैं।
'किसिंग' टैग से बोर हुए इमरान , अब करेंगे ये काम !
.jpg)
श्रीदेवी जितने फर्राटे से अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु बोल लेती है हिंदी में इस हवा हवाई के हाथ पैर उतने ही ढीलें हैं। वो जानतीं हैं कि बॉलीवुड में काम करना है तो हिंदी अच्छे से सीखनी पड़ेगी और इसलिए बेटियों को भी अच्छी हिंदी सीखने पर जोर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।