Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रीदेवी की बेटियों का छूट जाता है पसीना , जब करना होता है ये काम

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 02:09 PM (IST)

    श्रीदेवी जितने फर्राटे से अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु बोल लेती है, हिंदी में इस हवा हवाई के हाथ पैर उतने ही ढीलें हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड की सुपर-टैलेंटेड श्री देवी ने हिंदी फिल्मों में भले ही एक्टिंग के झंडे गाड़े हो लेकिन आज भी उनकी हिंदी 'माशाल्लाह' ही है। पर बात जब बेटियों को फ़िल्मी दुनिया में उतारने की हो तो श्री देवी कोई कोर कसर कैसे छोड़ सकती हैं।

    श्रीदेवी आजकल दोनों बेटियां यानि जान्हवी और ख़ुशी की ट्रेनिंग में जोर-शोर से जुटी हैं। खबर है कि दोनों बेटियां फिल्मो से जुडी सभी तरह की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। फिर चाहे वो डांस हो, एक्टिंग हो या फिर फ़िल्मी हिंदी भाषा पढ़ना और बोलना। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि श्री-किड्स को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के दूसरे भाग में देखा जा सकता है। कहा जा रहा ही कि पहले जान्हवी को ये मौका मिलेगा। वैसे खबर है कि हिंदी की क्लास में जान्हवी और ख़ुशी के पसीने छूट जाते हैं।

    'किसिंग' टैग से बोर हुए इमरान , अब करेंगे ये काम !

    श्रीदेवी जितने फर्राटे से अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु बोल लेती है हिंदी में इस हवा हवाई के हाथ पैर उतने ही ढीलें हैं। वो जानतीं हैं कि बॉलीवुड में काम करना है तो हिंदी अच्छे से सीखनी पड़ेगी और इसलिए बेटियों को भी अच्छी हिंदी सीखने पर जोर है।