'पहलवान' बनने के चक्कर में कहीं बीमार न हो जाएं आमिर!
आमिर खान हर फिल्म में अपने लुक के साथ प्रयोग करते नजर आते हैं। दर्शकों को आमिर के नए-नए लुक भाते भी बहुत हैं। लेकिन आमिर के फैन्स इस बात से शायद वाकिफ न हों कि उन्हें लुक में खुद को ढालने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। आमिर
मुंबई। आमिर खान हर फिल्म में अपने लुक के साथ प्रयोग करते नजर आते हैं। दर्शकों को आमिर के नए-नए लुक भाते भी बहुत हैं। लेकिन आमिर के फैन्स इस बात से शायद वाकिफ न हों कि उन्हें लुक में खुद को ढालने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। आमिर अपनी अगली फिल्म 'दंगल' में पहलवान के किरदार में नजर आएंगे। इस किरदार में खुद को ढालने के लिए आमिर इन दिनों काफी मेहनत कर रहे हैं, साथ ही बहुत रिस्क भी उठा रहे हैं।
आमिर खान ने गलती के लिए कमल हासन से सरेआम मांगी माफी
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि वजन बहुत जल्दी बढ़ाना और घटाना दोनों ही हानिकारक होते हैं। ऐसा रिस्क कभी नहीं उठाना चाहिए। लेकिन 'दंगल' में अपने किरदार को एक भारी-भरकम लुक देने के लिए आमिर खान ये रिस्क उठा रहे हैं। बता दें कि आमिर को इस फिल्म में 55 साल के रेसलर का किरदार निभाने जा रहे हैं और इस किरदार में फिट होने के लिए वह कुछ ज्यादा ही मेहनत कर रहे हैं।
'दंगल' के बाद आमिर दिखेंगे शराबी के रोल में
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि काफी कम समय में 3 से 4 किलो तक वजन का बढ़ना बिना स्टेरॉइड के भी संभव है। लेकिन इससे ज्यादा वजन जैसे 10 किलो या इससे भी ज्यादा इतनी जल्दी बढ़े तो यह स्टेरॉइड के इस्तेमाल की ओर साफ-साफ इशारा करती है। एक्सपर्ट की मानें तो स्टेरॉइड का इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम्स, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक जैसी कई हेल्थ समस्याओं के साथ-साथ मौत को भी आमंत्रण दे सकता है। लेकिन, आमिर अपने किरदार को तराशने में हर बार की तरह इस बार भी जी जान से लगे हैं और लगता है उन्हें इन बातों की जरा भी परवाह नहीं।
आमिर को मंजूर नहीं फिल्मों पर पाबंदी
पहलवान के बाद बनेंगे शराबी
'दंगल' के बाद आमिर खान एक तलाकशुदा शराबी के रोल में नजर आने वाले हैं। सूत्रों ने मुताबिक आमिर ने इस फिल्म को अपनी रजामंदी दे दी है। 'दंगल' के बाद आमिर ने अपने मैनेजर अदवित चौहान की फिल्म साइन की है। यह फिल्म एक ऐसे बुरे आदमी की कहानी पर आधारित है, जिसकी किशोर उम्र की बेटी उसके शोषण से तंग आकर उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। इसके लिए वह लड़की और उसकी मां एक तलाकशुदा शराबी आदमी की मदद लेती है। इस तलाकशुदा शराबी की भूमिका आमिर खान निभाने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।