'दंगल' के बाद आमिर दिखेंगे शराबी के रोल में
संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेता अामिर खान आजकल अपनी फिल्म 'दंगल' की तैयारियों में जोर-शोर से व्यस्त है। लेकिन इसके बाद आमिर अपनी अगली फिल्म में एक तलाकशुदा शराबी के रोल में नजर आएंगे। सूत्रों ने मुताबिक आमिर ने इस फिल्म को अ पनी रजामंदी दे दी है। 'दंगल'
मुंबई। संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेता अामिर खान आजकल अपनी फिल्म 'दंगल' की तैयारियों में जोर-शोर से व्यस्त है। लेकिन इसके बाद आमिर अपनी अगली फिल्म में एक तलाकशुदा शराबी के रोल में नजर आने वाले हैं। सूत्रों ने मुताबिक आमिर ने इस फिल्म को अपनी रजामंदी दे दी है।
'दंगल' के बाद आमिर ने अपने मैनेजर अदवित चौहान की फिल्म साइन की है। यह फिल्म एक ऐसे बुरे आदमी की कहानी पर आधारित है, जिसकी किशोर उम्र की बेटी उसके शोषण से तंग आकर उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। इसके लिए वह लड़की और उसकी मां एक तलाकशुदा शराबी आदमी की मदद लेती है। इस तलाकशुदा शराबी की भूमिका आमिर खान निभाने वाले हैं।
हाल ही में आमिर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी आमिर का शानदार सफर बदस्तूर जारी है। दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता है। अब आमिर भी अपने प्रशंसकों के प्यार को देखते हुए लगातार फिल्में साइन करने लगे हैं।
पहले जहां आमिर एक वक्त पर एक ही फिल्म साइन करते थे। वहीं, अब उन्होंने एक साथ दो फिल्मों की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। आमिर की इस साल तो कोई फिल्म रिलीज नहीं होनेवाली है, लेकिन अगले साल क्रिसमस के मौके पर उनकी 'दंगल' आने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।