Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के बाद आमिर दिखेंगे शराबी के रोल में

    संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेता अामिर खान आजकल अपनी फिल्म 'दंगल' की तैयारियों में जोर-शोर से व्यस्त है। लेकिन इसके बाद आमिर अपनी अगली फिल्म में एक तलाकशुदा शराबी के रोल में नजर आएंगे। सूत्रों ने मुताबिक आमिर ने इस फिल्म को अ पनी रजामंदी दे दी है। 'दंगल'

    By Shashi BhushanEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2015 05:04 PM (IST)

    मुंबई। संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेता अामिर खान आजकल अपनी फिल्म 'दंगल' की तैयारियों में जोर-शोर से व्यस्त है। लेकिन इसके बाद आमिर अपनी अगली फिल्म में एक तलाकशुदा शराबी के रोल में नजर आने वाले हैं। सूत्रों ने मुताबिक आमिर ने इस फिल्म को अपनी रजामंदी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के बाद आमिर ने अपने मैनेजर अदवित चौहान की फिल्म साइन की है। यह फिल्म एक ऐसे बुरे आदमी की कहानी पर आधारित है, जिसकी किशोर उम्र की बेटी उसके शोषण से तंग आकर उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। इसके लिए वह लड़की और उसकी मां एक तलाकशुदा शराबी आदमी की मदद लेती है। इस तलाकशुदा शराबी की भूमिका आमिर खान निभाने वाले हैं।

    हाल ही में आमिर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी आमिर का शानदार सफर बदस्तूर जारी है। दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता है। अब आमिर भी अपने प्रशंसकों के प्यार को देखते हुए लगातार फिल्में साइन करने लगे हैं।

    पहले जहां आमिर एक वक्त पर एक ही फिल्म साइन करते थे। वहीं, अब उन्होंने एक साथ दो फिल्मों की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। आमिर की इस साल तो कोई फिल्म रिलीज नहीं होनेवाली है, लेकिन अगले साल क्रिसमस के मौके पर उनकी 'दंगल' आने वाली है।

    'कुछ कुछ लोचा है' में सनी को कड़ी टक्कर देंगी ये एक्ट्रेस

    सैफ अली खान से पद्म पुरस्कार वापस ले सकती है सरकार!