Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड हुआ होलियाना, जॉली के बाद बद्री ने मारी बलम पिचकारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 03:16 PM (IST)

    फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का सोमवार को रिलीज़ किया गया गाना भी होली के रंगों से सराबोर है। गाने में होली के रंग भी हैं भी हैं और वरुण आलिया की अल्हड़ मस्ती भी।

    बॉलीवुड हुआ होलियाना, जॉली के बाद बद्री ने मारी बलम पिचकारी

    मुंबई। एक समय था जब बॉलीवुड की फिल्मों में होली की मस्ती के रंग ख़त्म होने लगे थे लेकिन इससे पहले ये परंपरा विलुप्त हो जाती यंग जनरेशन ने जिंस पहन के ऐसी 'बलम पिचकारी' चलाई कि रंगीन फिल्में और रंगीन हो गई। और अब तो आये दो गानों ने बॉलीवुड का मूड होलियाना कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले ताज़ा रंगों की बात कर लेते हैं। अगले महीने रिलीज़ हो रही शशांक खेतान डायरेक्टेड वरुण धवन- आलिया भट्ट स्टारर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का सोमवार को रिलीज़ किया गया नया गाना भी होली के रंगों से सराबोर है। तनिष्क बागची के कंपोज किये फिल्म के इस टाइटल ट्रैक को देव नेगी , नेहा कक्कड़ , मोनाली ठाकुर और इक्का ने गाया है। गाने में होली के रंग भी हैं भी हैं और वरुण आलिया की अल्हड़ मस्ती भी। इस गाने को आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं -

    Exclusive: और करीना कपूर ने खोल दिया अपनी सफलता का राज़

    वैसे होली का मूड तो पिछले महीने ही अक्षय कुमार ने सेट कर दिया था जब "डू मी ए फेवर , लेट्स प्ले होली" कहने वाला ये खिलाड़ी रंगों के साथ ' गो पागल ' कहने लगा। फिल्म जॉली एलएलबी 2 के इस गाने में अक्षय ने हुमा कुरैशी के साथ जो रंगों वाली पागलपंती दिखाई वो जबरदस्त हिट रही। बाल्टी को हेलमेट बना कर अक्षय कुमार का ये रंगीन अंदाज़ सबको पसंद आया। वैसे कुछ वर्षों पहले बॉलीवुड में एक ऐसा समय आया जब होली के गाने गायब ही हो गए थे। भीगने-भीगने के मामले में अमिताभ बच्चन का कभी कोई हाथ नहीं पकड़ सकता ये तो बहुत पहले ही तय हो गया था जब ' रंग बरसे भींगे चुनर...' को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा होली गीत माना गया। फिल्म बागबां में हेमा मालिनी के साथ उनका " होली खेले रघुबीरा, अवध मेँ ' किसी से कम नहीं है। होली के बहाने आप शाहरुख़ खान के उस बेपनाह मोहब्बत को कैसे भूल सकते हैं जब फिल्म डर में उन्होंने "अँग से अँग लगाना सजन, मोहे ऐसे रँग लगाना " को अलग रंग दिया था।

    Exclusive: आमिर खान की बदलती बॉडी पर फिदा है ये लैला

    लेकिन यंगिस्तान के लिए सबसे बड़ी सौगात लेकर आये थे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण। फिल्म ये जवानी है दीवानी में उन पर फिल्माया गया 'बलम पिचकारी ' नए जनरेशन के लिए सबसे हिट गाना है। दरअसल हिंदी फिल्मो में होली के गाने या सीन डालने की परम्परा 1944 में फिल्म ज्वार भाटा के साथ शुरू हुई थी। फिर 1959 में वी शांताराम ने अपनी फिल्म नवरंग में ' आया होली का त्यौहार ' गाने से होली के बहाने भक्ति परंपरा के एक रंग दिखाया।

    Exclusive: रेखा ने लिखा ऐसा लेटर की ये धाकड़ लड़कियां भी रो पड़ीं

    मदर इंडिया में ' होली आई रे कन्हाई ' गाने पर नर्गिस का अपने दोनों बेटो संग होली खेलने का वो अंदाज सबको याद है। रामगढ़ के गांववालों के साथ बसंती और वीरू की हो धमा चौकड़ी आज भी लोग नहीं भूलते हैं जब शोले का गाना 'होली के दिन , दिल खिल जाते हैँ' बजता है।