Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: रेखा ने लिखा ऐसा लेटर की ये धाकड़ लड़कियां भी रो पड़ीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 05:38 PM (IST)

    इसके अलावा रेखा ने इन सबके काम की जमकर तारीफ भी की और जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।

    Exclusive: रेखा ने लिखा ऐसा लेटर की ये धाकड़ लड़कियां भी रो पड़ीं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रेखा जितनी खूबसूरत हैं , बड़े परदे पर जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उससे भी कहीं ज़्यादा असल ज़िन्दगी में इमोशनल। और बात जब उनके दिल को छू जाती है तो उसका रिएक्शन भी ऐसा होता है कि सामने वाला भावुकता में अपनी आँखें नम कर ले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में हुई आमिर खान की फिल्म दंगल की सक्सेस पार्टी में। बॉलीवुड के कई सितारों के साथ यहां रेखा भी पहुंची थी लेकिन खाली हाथ नहीं एक लेटर के साथ। आपको पता ही होगा कि दंगल पिता और उसकी बेटियों की कहानी है जिसे दर्शाने के लिए आमिर खान ने चार नई लड़कियों को बतौर हीरोइन कास्ट किया था। फिल्म में सबने एक से बढ़ कर एक काम किया है। पार्टी में पहुंची रेखा ने इन्हीं चार लड़कियों के नाम अपने हाथ से लिखा हुआ एक लेटर लाया था। रेखा जब सबसे मिली तो उन्हें लेटर थमा दिए और बताते हैं कि रेखा का ये पैगाम पढ़ कर अभी लड़कियों की आंखों से आंसू आ गए। लेटर में क्या क्या लिखा था ये तो किसी को नहीं बताया गया लेकिन रेखा का प्यार और काम की तारीफ़ जरूर थी।

    इस Oscar Nominated फिल्म से है लता मंगेशकर का कनेक्शन

    दंगल की बेटियों फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने इस दौरान बताया कि रेखा ने सभी को बिठाकर अपने हाथ से लिखा लेटर पढ़ने दिया, जिसके बाद हम सबकी आखों में आंसू थे। इसके अलावा रेखा ने इन सबके काम की जमकर तारीफ भी की और जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।

    इस एक्ट्रेस के लिए चार साल बाद आशा भोसले ने लगाए सुर

    दरअसल आमिर खान की इन फिल्मी बेटियों की आंखों में आंसू ख़ुशी के थे और बाद में चाहते पर इस बात की चमक भी कि आखिर उन्हें रेखा जैसी सदाबहार एक्ट्रेस का एप्रीसिएशन मिला है जो शायद बहुत कम को ही नसीब होता है।