Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस Oscar Nominated फिल्म से है लता मंगेशकर का कनेक्शन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 01:50 PM (IST)

    लता मंगेशकर ने फिल्म दो बीघा ज़मीन में ' आ जा री निंदिया आ ' और फिल्म अलबेला में ' धीरे से आ जा री अखियन में ' जैसी सुपरहिट लोरियां गायी हैं।

    इस Oscar Nominated फिल्म से है लता मंगेशकर का कनेक्शन

    मुंबई। इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों की लिस्ट में भले ही कोई इंडियन फिल्म न हो लेकिन बॉलीवुड से जुड़े कई सारे कनेक्शन हैं और उसी में से एक है लता मंगेशकर का भी। सुरों की देवी का ये जुड़ाव, देव पटेल की फिल्म 'लायन ' के साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको पता ही होगा कि इस साल के ऑस्कर के लिए फिल्म लायन को छह नॉमिनेशन मिले हैं। देव पटेल स्टारर इस फिल्म को ज़्यादातर भारत में ही फिल्माया गया है और साथ ही लता मंगेशकर का गाया एक पुराना गाना भी इसमें शामिल है। जी हां , फिल्म लायन में लता दीदी का गाना ' आजा निंदिया आजा ' को शामिल किया गया है जो 1984 में आई शबाना आज़मी और फारुख शेख की फिल्म ' लोरी ' का है। ख़य्याम के कंपोज किये गए इस गाने को लायन में दो बार शामिल किया गया है। एक बार तब जब फिल्म में एक बच्ची कोलकाता की सड़कों पर खो जाती है और दूसरी बार तब जब वही बच्ची बड़ी हो कर ऑस्ट्रलिया में पार्टी कर रही होती है।

    ऑस्कर का दिल हुआ Land Land , मूनलाईट और अराइवल को आठ Nominations

    इस बारे में लता दीदी का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खय्याम साहब के लिए कई सारे गाने गाये लेकिन इस लोरी को जितनी प्रशंसा मिलनी चाहिए थी उतनी नहीं मिली। बहुत ख़ुशी मिली कि अब इस गाने पर लोगों का ध्यान गया है।

    आखिर रितिक रोशन 11वे दिन बन गए 100 करोड़ के काबिल

    वैसे लता मंगेशकर आजकल की फिल्मों में लोरियों का प्रचलन लगभग बंद कर दिए जाने से थोड़ी निराश हैं। उन्होंने फिल्म दो बीघा ज़मीन में ' आ जा री निंदिया आ ' और फिल्म अलबेला में ' धीरे से आ जा री अखियन में ' जैसी सुपरहिट लोरियां गायी हैं।