Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'तमाशा' छोड़ दीपिका पादुकोण कर रहीं 'बाजीराव मस्तानी'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 09:21 AM (IST)

    खबर है कि अभी फिल्‍म 'तमाशा' की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया है। कारण कि दीपिका पादुकोण अभी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में बिजी हैं। इससे 'तमाशा' के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    मुंबई। खबर है कि अभी फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया है। कारण कि दीपिका पादुकोण अभी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में बिजी हैं। इससे 'तमाशा' के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    यह तो सभी को पता है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ वे निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म भी कर रही हैं। दोनों ही फिल्में साल के अंत तक रिलीज होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के हिट एंड रन मामले में सुनवाई एक जुलाई तक टली

    हालांकि 'तमाशा' की शूटिंग का केवल पांच दिनों का काम बाकी है, लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भंसाली चाहते हैं कि दीपिका पहले ही अपना हिस्सा पूरा शूट कर लें, ताकि प्रियंका चोपड़ा अपनी दूसरी फिल्म के लिए फ्री हो सकें। कारण कि जल्द ही प्रियंका भी प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल 2' के लिए भोपाल रवाना हो जाएंगी।

    कहीं काजोल का पीछा तो नहीं कर रहे हैं अजय?

    सूत्र ने बताया, 'दीपिका और प्रियंका के कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस है जो उन्हें साथ ही शूट करना हैं। पहले ही रणवीर के चोटिल होने और दीपिका के 'पीकू' प्रमोशन के कारण फिल्म लेट हो चुकी है।'

    भंसाली, इम्तियाज अली और दीपिका से इस बारे में बात नहीं हो सकी। सूत्र ने बताया, 'हां दीपिका का केवल पांच दिनों का काम 'तमाशा' के लिए बचा है। जल्द ही वे शूटिंग शुरू करेंगी।'

    कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला