Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान के हिट एंड रन मामले में सुनवाई एक जुलाई तक टली

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2015 06:20 PM (IST)

    बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई एक जुलाई तक के लिए टाल दी। सुनवाई टालने की वजह मुकदमे के कागजात पूरा नहीं होना बताया गया।

    मुंबई। बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई एक जुलाई तक के लिए टाल दी। सुनवाई टालने की वजह मुकदमे के कागजात पूरा नहीं होना बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला

    हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होने पर न्यायमूर्ति एआर जोशी को सलमान के वकील अमित देसाई ने बताया कि निचली अदालत से दिए जाने वाले कागजात पूरे नहीं हैं। इस पर जज ने कागजात जल्द पूरा करने का आदेश दिया और सुनवाई की अगली तारीख एक जुलाई तय कर दी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुख्य लोक अभियोजक एसएस शिंदे मामले में पेश हुए। उन्होंने सुनवाई की अगली तिथि पर अपनी रजामंदी जताई।

    'दंगल' के चक्कर में आमिर इतने मोटे हो गए हैं कि...!

    सुनवाई के दौरान सलमान खान कोर्ट में उपस्थित नहीं थे बल्कि उनकी बहन अलवीरा वहां मौजूद थीं।सत्र न्यायालय ने पिछले छह मई को 13 साल पुराने इस मामले में सलमान को गैरइरादतन हत्या सहित कई आरोपों में दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। सलमान ने निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने आठ मई को इस सजा पर रोक लगा दी और सलमान जमानत दे दी।