Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं काजोल का पीछा तो नहीं कर रहे हैं अजय?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 07:32 AM (IST)

    शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी एक बार फिर जोरदार चर्चा में है। रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'दिलवाले' से दोनों स्‍टार्स की सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी होने वाली है। फिलहाल शाहरुख और काजोल शूटिंग के सिलसिले में बुल्‍गारिया में मौजूद हैं और ऐसे में खबर है कि अजय देवगन ने

    नई दिल्ली। शाहरुख और काजोल की हिट जोड़ी एक बार फिर जोरदार चर्चा में है। रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' से दोनों स्टार्स की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी होने वाली है। फिलहाल शाहरुख और काजोल शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया में मौजूद हैं और ऐसे में खबर है कि अजय देवगन ने भी वहां के लिए उड़ान भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का-ऐश्वर्या पहली बार इस फिल्म में होंगी साथ, मगर...!

    अब दिमाग में ये सवाल आना तो लाजिमी है कि कहीं वह काजोल का पीछा करते हुए वहां तो नहीं पहुंच गए हैं? क्योंकि शाहरुख के साथ काजोल की हिट जोड़ी की वजह से अजय उन्हें नापसंद करते हैं, इस तरह की खबरें कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं। खैर, दिमाग में ऐसे गलत विचार लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अजय ने किसी खास मकसद से बुल्गारिया के लिए उड़ान भरी है।

    'बजरंगी भाईजान' के नए पोस्टर से ट्रेलर के डेट का हुआ खुलासा

    दरअसल, अजय इन दिनों अपनी फिल्म 'शिवाय' को लेकर काफी चर्चा में है। इसका मोशन पोस्टर तो रिलीज कर दिया गया है, मगर इसकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। अजय शूटिंग के लिए लोकेशन के तलाश में बुल्गारिया गए हैं। इतना ही नहीं, अजय वहां के टूरिज्म को प्रमोट भी करेंगे। बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने भी इसकी घोषणा की है।

    गौहर खान इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में करेंगी कूल आइटम नंबर

    यह भी सुनने में आया है कि अजय जब दोबारा शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया जाएंगे तो वहां टूरिज्म के लिए प्रमोशनल वीडियो भी शूट करेंगे। खैर, अब जब अजय आैर काजोल दोनों ही बुल्गारिया में हैं तो ऐसे में अगर अजय उनसे मिलने 'दिलवाले' के सेट पर नजर आ जाएं तो चौंकने की जरूरत नहीं है। शाहरुख का तो नहीं पता, मगर रोहित से अजय की अच्छी जमती है।