ये श्रद्धा नहीं 'रिया' है और ये कृति नहीं 'सायरा' है... आख़िर क्या माज़रा है
डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फ़िल्मों के प्रमोशंस का ये नया कूल अंदाज़ है। ...और पढ़ें
मुंबई। श्रद्धा कपूर ने अपना नाम रिया सोमानी रख लिया है... जबकि अर्जुन कपूर हो गए हैं माधव झा... वहीं कृति बन गईं हैं सारा... इन एक्टर्स के ट्वीटर प्रोफाइल देखने पर इनके नए नामों के बारे में पता चलता है। लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं कि इन्होंने अपने नाम बदल लिए हैं। इसके पीछे एक ख़ास वजह है।
दरअसल, ये इन सितारों के किरदारों के नाम हैं, जो इनकी आने वाली फ़िल्मों में सुनाई देंगे। डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फ़िल्मों के प्रमोशंस का ये नया कूल अंदाज़ है। दर्शकों के बीच अब सिर्फ़ फ़िल्म नहीं पहुंचती, बल्कि उस फ़िल्म के किरदार भी इन नामों के ज़रिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सबा क़मर से पहले बॉलीवुड का हिस्सा बन चुकी हैं ये पाक एक्ट्रेसेज
मोहित सूरी डायरेक्टिड हाफ़ गर्लफ्रेंड 19 मई को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में अर्जुन के किरदार का नाम माधव झा है, वहीं श्रद्धा के किरदार का नाम रिया सोमानी है। पिछले काफी वक़्त से श्रद्धा ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल में अपना नाम रिया सोमानी रख लिया है, वहीं अर्जुन ने अपना नाम बदलकर माधव झा कर लिया। राब्ता की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहीं कृति सनोन ने अपने नाम में सायरा जोड़ लिया है।
यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट के साथ शुरू हुआ ईमोजी प्रमोशन का ट्रेंड, सलमान का नया काम
ट्वीटर सर्च में जब आप परिणीति चोपड़ा का नाम टाइप करेंगे, तो आपको बिंदु मिलेगी और अगर आयुष्मान खुराना को ट्वीटर पर खोजने निकले, तो वो मिलेंगे ही नहीं, क्योंकि ट्वीट पर आयुष्मान अभिमन्यु रॉय बने हुए हैं। परिणीति और आयुष्मान के ये नाम उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु के किरदारों के हैं। रणवीर सिंह ने एक उत्पाद को प्रमोट करने के लिए अपना नाम रणवीर चिंग कर लिया था। हैदर को प्रमोट करने के लिए शाहिद कपूर ने अपने नाम की स्पेलिंग में उन अक्षरों को हाइलाइट कर लिया था, जिन्हें मिलार हैदर बनता है।
यह भी पढ़ें: हर फ़िल्म के साथ इसलिए बदल जाती है अक्षय की हीरोइन
इस ट्रेंड की शुरुआत ज़्यादा पुरानी नहीं है। 2014 में इसकी ट्वीटर एकाउंट्स पर नाम बदलने की परंपरा हैप्पी न्यू ईयर की टीम ने की थी। फरहा ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म के सभी मुख्य कलाकारों ने ट्वीटर पर एक साथ अपने असली नाम किरदारों के नाम से बदल लिए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।