Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ बॉबी डार्लिंग ने लिए सात फेरे

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2016 01:28 PM (IST)

    बॉबी डार्लिंग ने लंबे अफेयर के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। रमणीक शर्मा बॉबी से 15 साल छोटे हैं और वो भोपाल के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉबी डार्लिंग ने लंबे अफेयर के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। रमणीक शर्मा बॉबी से 15 साल छोटे हैं और वो भोपाल के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं। 11 फरवरी को भोपाल के एक मंदिर में दोनों ने कुछ करीबी दोस्त और घरवाले की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट के मामले में 'रोबोट 2' तोड़ेगी 'बाहुबली' का रिकार्ड

    बॉबी ने इस मौके पर कहा कि मैं गे नहीं हूं, बल्कि एक लड़की हूं। मेरे सारे रिलेशनशिप हमेशा आदमियों के साथ ही रहे हैं। मेरा आखिरी रिलेशनशिप क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ था। लेकिन अब अपने अतीत के रिश्तों को भुलाकर बॉबी डार्लिंग भोपाल के रमणीक के साथ जिंदगी भर के लिए बंध गई हूं।

    इस मॉडल ने कहा आए दिन होता है मेरा 'यौन उत्पीड़न'

    गौरतलब है कि बॉबी का असली नाम पंकज शर्मा है और उन्होंने अपना नाम बदलकर पाखी रख लिया है। सूत्रों की माने तो शादी के बाद ये दोनों भोपाल में अपने नए अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं। रमणीक से शादी करने से पहले बॉबी का एक ब्रेकअप हो चुका है, जिससे बाहर निकलने में बॉबी को करीब एक साल का समय लग गया। खैर, अब बॉबी ने अपने जिंदगी की नई शुरुआत की है और वो रमणीक के साथ काफी खुश हैं।