Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या! 49 बरस के हो गए आमिर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Mar 2014 10:03 AM (IST)

    आमिर को देखकर भला कौन यकीन कर सकता है कि अब भी जवां दिखने वाला बॉलीवुड का यह सुपरस्टार आज 4

    मुंबई। आमिर को देखकर भला कौन यकीन कर सकता है कि अब भी जवां दिखने वाला बॉलीवुड का यह सुपरस्टार आज 49 साल का हो गया है।

    आमिर से क्यों खफा है माउंटेन मैन का परिवार, जानने के लिए यहां क्लिक करें

    एक सुपरस्टार का स्टेटस हासिल करने वाले आमिर ने शो बिजनेस के साथ-साथ सोशल लाइफ में भी पूरी जिमेदारी से कदम उठाए हैं। कई मौकों पर वह एक सोशल एटिविस्ट के तौर पर दिखे हैं, तो कई बार एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सामने आए। आज, आमिर अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे इस सुपरस्टार से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताते हैं, जिनके बारे में लोग कम जानते हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए आमिर की 10 करोड़ की बॉम्बप्रूफ कार के बारे में, जो रखेगी उन्हें महफूज

    -आमिर का नाता स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम अजाद की फैमिली से है और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन का नाम भी उनके पूर्वजों में शामिल है।

    - राज्यसभा की पूर्व चेयरपर्सन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उपाध्यक्ष रहीं डॉ. नजमा हेपतुल्लाह के वह सेकेंड कजिन हैं।

    -आमिर महाराष्ट्र के लिए वह स्टेट टेनिस चैपियन रह चुके हैं।

    - आमिर को पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'राख' के लिए दिया गया था। यह एक स्पेशल जूरी अवॉर्ड था।

    - उन्हें पद्म विभूषण मिला है और मौलाना अजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्ट्रेट से ऑनर किया है।

    - लंदन के फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना वैक्स स्टैचू लगवाने से आमिर ने सिर्फ इसलिए मना कर दिया था ताकि लोग उन्हें उनकी फिल्मों से याद करें, उनके स्टैचू से नहीं।

    - आमिर अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करते हैं, वह उसकी कमाई में शेयरहोल्डर बन जाते हैं।