आमिर खान से खफा है 'माउंटेन मैन' का परिवार
आमिर खान का रियलिटी शो सत्यमेव जयते जहां सबकी वाहवाही लूट रहा है, वहीं इस शो से कुछ लोग निराश भी हो गए हैं। आमिर खान ने 'माउंटेन मैन' कहलाने वाले दशरथ मांझी के परिवार और गांव के लोगों को निराश कर दिया है।
मुंबई। आमिर खान का रियलिटी शो सत्यमेव जयते जहां सबकी वाहवाही लूट रहा है, वहीं इस शो से कुछ लोग निराश भी हो गए हैं। आमिर खान ने 'माउंटेन मैन' कहलाने वाले दशरथ मांझी के परिवार और गांव के लोगों को निराश कर दिया है।
पढ़ें : तो ऐसे हुआ सत्यमेव जयते का आगाज
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दशरथ मांझी के परिवार वालों ने आमिर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उन सबकी उम्मीदें तोड़ दी है। माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिजनों और गांव वालों का कहना है कि सत्यमेव जयते के दूसरे सीजन की शुरुआत दशरथ मांझी के एपिसोड से करने का से वादा किया गया था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
पढ़ें : सत्यमेव जयते से जुड़ी खबरें
आमिर और उनकी टीम बाकायदा 25 फरवरी मांझी के गांव गहलौर भी गए थे। आमिर गया के रास्ते माउंटेन मैन के परिवार से मिलने गहलौर गए थे। उन्होंने वहां काफी वक्त भी बिताया था।
मांझी के परिवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आमिर ने उन सभी गांव वालों का दिल तोड़ दिया है। बताया जाता है कि सभी गांव वाले रविवार सुबह शो का पहला एपिसोड देखने के लिए एक जगह जमा हो गए, लेकिन जब उन लोगों ने टीवी पर देखा कि दशरथ मांझी के बदले किसी और की कहानी टीवी पर दिखाई जा रही है तो वे सब दुखी हो गए।
उधर, स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने एक अखबार को बताया कि सत्यमेव जयते का पहला सीजन मांझी की वीरता की कहानी से ही खत्म हुआ था, लेकिन दूसरे सीजन में इनकी कहानी दिखाने की योजना नहीं थी। हमने सोचा था कि दूसरा सीजन शुरू करने से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए इसलिए आमिर गहलौर गए थे।
माउंटेन मैन के परिवार वालों की निराशा की एक और वजह भी है। मांझी पर बनी एक फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। केतन मेहता ने ये फिल्म बनाई है। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।