तो आमिर को महफूज रखेगी ये 'बॉम्बप्रुफ कार'
मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान देश की लोकप्रिय और प्रसिद्ध हस्तियों में से एक हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। वैसे भी सुनने में आ रहा है कि रियलिटी शो 'सत्ममेव जयते' की लोकप्रियता ने उनकी जान को खतरे में डाल दिया है। इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए कई करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं।
मुंबई,(असिरा तरन्नुम) मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान देश की लोकप्रिय और प्रसिद्ध हस्तियों में से एक हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। वैसे भी सुनने में आ रहा है कि रियलिटी शो 'सत्ममेव जयते' की लोकप्रियता ने उनकी जान को खतरे में डाल दिया है। इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए कई करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं।
पढ़ें : दैनिक जागरण के अतिथि संपादक बनें आमिर
सूत्रों ने बताया कि आमिर खान ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये से एक 'बॉम्बप्रुफ कार' खरीदी है। ये गाड़ी उन्हें खास सुरक्षा मुहैया कराएगी। खबर है कि हाल ही में आमिर खान ने 'मर्सेडिज बेंज एस600' खरीदी है। ये गाड़ी उन्हें किसी भी तरीके के आत्मघाती हमलों से बचाने में मदद करेगी। ये गाड़ी सभी तरह की बुलेट और गोलियों से आमिर की रक्षा करेगी।
पढ़ें : राजनीति में नहीं आएंगे आमिर
आपको बता दें कि इन दिनों आमिर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। माना जा रहा है कि सत्यमेव जयते में बेबाक सामाजिक मुद्दों पर चर्चा किए जाने के लिए ऐसा हो रहा है। हालांकि आमिर ने कल कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम सब जानते हैं कि आमिर काफी चर्चित हस्ती हैं।
बताया जाता है कि आमिर की ये गाड़ी अब बॉलीवुड की सबसे महंगी गाड़ी बन गई है। ऐसी गाड़ियां सिर्फ वीवीआईपी के लिए ही बनती है। सूत्रों ने बताया कि आमिर के परिवार ने ही उन्हें ये गाड़ी लेने पर मजबूर किया है। बताया जाता है कि आमिर ने धमकियों के मद्देनजर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।