Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो आपका वोट खरीदेगा वो आपको बेच देगा'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Mar 2014 09:35 AM (IST)

    'जो आपका वोट खरीदेगा वो आपको बेच देगा। ऐसे लोगों को वोट मत करें।' यह संदेश है फिल्म अभिनेता आमिर खान का है। उनके संदेश की बनाई गई वीडियो अब चुनाव के समय आपके बीच में होगी। प्रशासन इस वीडियो संदेश को प्रसारित करके मतदाताओं को सच्चे और अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए प्रेरित करेगा। शुक

    कानपुर, जागरण संवाददाता। 'जो आपका वोट खरीदेगा वो आपको बेच देगा। ऐसे लोगों को वोट मत करें।' यह संदेश है फिल्म अभिनेता आमिर खान का है। उनके संदेश की बनाई गई वीडियो अब चुनाव के समय आपके बीच में होगी। प्रशासन इस वीडियो संदेश को प्रसारित करके मतदाताओं को सच्चे और अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए प्रेरित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जागरण कार्यालय पहुंचे आमिर, कहा-व्यापक हों सरोकार

    शुक्रवार को आमिर खान से जागरण कार्यालय में एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने मुलाकात की और उनके संदेश का वीडियो बनवाया।

    मतदाताओं को जागरूक करने वाले आमिर के इस संदेश का वीडियो कानपुर ही नहीं अन्य जिलों में भी दिखाया जाएगा। चुनाव के समय जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम प्रत्याशी मतदाताओं को तमाम तरह के प्रलोभन देते हैं। कोई कंबल, साड़ी बांटता है तो कोई रुपये और अनाज बांटकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करता है। ऐसे उम्मीदवारों के मंसूबे को विफल करने के लिए ही जिला प्रशासन ने इस अभियान में आमिर खान को भी जोड़ लिया है।

    आमिर के बोल वचन:

    'अपने बच्चों का भविष्य कितने में बेचेंगे आप?, क्या कीमत लगाएंगे एक बोतल शराब, एक बोरी गेहूं, रेडियो, टीवी, एक साड़ी या कुछ रुपये की?, सोच लीजिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव में कुछ उम्मीदवार आपका वोट खरीदने फिर आ रहे हैं। याद रखिए आज जो आपका वोट खरीदेगा वो कल आपको बेचेगा। इस बार एक बात तय कर लें जो भी उम्मीदवार हमारा वोट खरीदने की कोशिश करेगा उसे तो हरगिज वोट नहीं देंगे। अपने देश का सौदा, अपने बच्चों के भविष्य का सौदा हरगिज नहीं करेंगे। सच्चे को और अच्छे को चुनेंगे।'

    ---

    डोले शोले के लिए न अपनाएं शार्टकट:

    रील लाइफ को रियल लाइफ में उतारना जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता है। सिने जगत के सितारों की तरह डोले शोले बनाने के लिए यूथ द्वारा एस्टेरॉयड और हेल्थ टानिक का प्रयोग करना खतरनाक है। आमिर ने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं उन्हें शार्टकट से नहीं बल्कि नियमित डाइट, संतुलित व्यायाम और मेहनत करके अपनी बॉडी बनाने पर ध्यान देना चाहिए।