Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ ने घर जाकर 'फिल्‍मी मां' सुलोचना जी का मनाया बर्थडे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2015 02:26 PM (IST)

    70 के दशक में फिल्‍मी पर्दे पर मां की भूमिका जीवंत करने वालीं जानीमानी अभिनेत्री सुलोचना लटकर 86 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनका जन्‍मदिन मनाने के ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 70 के दशक में फिल्मी पर्दे पर मां की भूमिका जीवंत करने वालीं जानीमानी अभिनेत्री सुलोचना लटकर 86 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके घर पहुंच गए। सुलोचना जी ने 'फरार' समेत कई फिल्मों में उनकी मां की भूमिका निभाई थीं। ऐसे में वो उनका जन्मदिन कैसे भूल सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव' और 'दिलवाले' की टक्कर पर जानिए प्रियंका ने क्या बोला

    उस जमाने में सुलोचना जी ने सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं, बल्कि लगभग सभी बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया था। इनमें मनोज कुमार, देव आनंद से लेकर महमूद तक का नाम शामिल है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके घर जाने की जानकारी दी है। साथ ही कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

    अमिताभ बच्चन ने सुलोचना जी का आशीर्वाद लेते हुए भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। ये रही।

    इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'बड़ों का आशीर्वाद। सुलोचना जी का जन्मदिवस, 86 साल। मां की भूमिका कितनी बार निभाई फिल्मों में।'