Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! फिल्म के लिए 10 करोड़ डॉलर का इंश्‍योरेंस

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Dec 2014 11:18 AM (IST)

    फिल्म 'भोपालः ए प्रेयर फॉर रेन' के निर्माताओं ने किसी भी कानूनी पचड़े से बचने के लिए फिल्म का इंश्योरेंस कवरेज लिया है। अगर सूत्रों की मानें तो फिल्म का इंश्योरेंस 100 मिलियन डॉलर (करीब 6.18 अबर रुपये) का कराया गया है।

    मुंबई। फिल्म 'भोपालः ए प्रेयर फॉर रेन' के निर्माताओं ने किसी भी कानूनी पचड़े से बचने के लिए फिल्म का इंश्योरेंस कवरेज लिया है। अगर सूत्रों की मानें तो फिल्म का इंश्योरेंस 100 मिलियन डॉलर (करीब 6.18 अबर रुपये) का कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रीमियर के लिए भोपाल गए निर्देशक रवि कुमार ने कहा कि वो इंश्योरेंस कवर के बिना फिल्म की रिलीज के लिए नहीं बढ़ सकते थे। उन्होंने इंश्योरेंस की रकम का खुलासा नहीं करते हुए कहा, 'हमने इसे कई मिलियन डॉलर में इंश्योर्ड कराया है। निर्माता कोई चांस नहीं लेना चाहते थे क्योंकि कई जगहों से जबाव था। हमारे खिलाफ किसी भी कानूनी मामले से बचने के लिए इंश्योरेंस ठीक था। मुनाफे का एक हिस्सा संभावना ट्रस्ट को जाएगा, जो 1984 भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए काम करता है।'

    रवि कुमार अपनी फिल्म को दुनियाभर में दिखा रहे हैं ताकि इस त्रासदी के लिए लोगों की प्रतिक्रिया जान सकें। कुमार ने कहा, 'हमने इसे टोक्यो, लंदन और मुंबई में दिखाया। टोक्यो में एक महिला ने मुझे कहा कि फिल्म में बिल्कुल वैसा दिखाया गया जैसा उसने 1984 में त्रासदी के समय देखा था।'

    पढ़ेंः रणबीर को इस लुक में कभी नहीं देखा होगा आपने!

    क्लिक करके देखिए लिज हर्ले की हमशक्ल