Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान ने इस खास मकसद से बनाई है 'बजरंगी भाईजान'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 06:24 PM (IST)

    आखिरकार डायरेक्टर कबीर खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हो ही गई और उम्‍मीद के मुताबिक, बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत भी कर दी है। खैर, कबीर खान का कहना है कि उन्‍होंने फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' के जरिए लोगों को यह बताने की एक कोशिश

    मुंबई। आखिरकार डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हो ही गई और उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत भी कर दी है। खैर, कबीर खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के जरिए लोगों को यह बताने की एक कोशिश की है कि दूसरों की मदद करना भी अच्छी बातों में शुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' पर नहीं पड़ा 'बजरंगी' का असर, कमा लिए 300 करोड़

    सलमान खान स्टारर इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के लोग अच्छे काम के लिए एक साथ आते हैं। कबीर खान से पूछा गया कि आपको कभी ऐसा अनुभव हुआ है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मगर इसके लिए आपको किसी तरह के अनुभव की जरूरत नहीं है। यह बिलकुल वैसा ही है कि जैसे संस्कारों के साथ आप बढ़े हुए हैं, वो ही आप स्क्रीन पर बताना चाह रहे हैं।'

    ट्विटर पर अभिषेक बच्चन के फॉलोवर्स हुए सात मिलियन पार

    उन्होंने कहा, 'बच्चे गुम जाते हैं। हर किसी को बजरंगी भाईजान तो नहीं मिलते। इसलिए जरूरी है कि इस तरह के मामलों को लेकर थोड़ी संवेदनशीलता भी रखी जाए। आमतौर पर हम क्या करते हैं। जब कभी भी आतंकवादी कुछ करते हैं या फिर कुछ और होता है तो हम अपनी जिम्मेदारी किसी और पर डाल देते हैं। ऐसा करने से बचने की जरूरत है। यदि आप किसी पाकिस्तानी से दुबई, लंदन या अमेरिका में मिलते हैं तो आप पाएंगे कि वो भी प्यारे हैं।'