'बाहुबली' ने 300 करोड़ कमा कर रजनीकांत का तोड़ा रिकॉर्ड
एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' रिलीज के दिन से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यह सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भी कड़ी टक्कर दे रही है। खैर, अब खबर है कि यह ऐसी पहली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने
मुंबई। एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' रिलीज के दिन से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यह सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भी कड़ी टक्कर दे रही है। खैर, अब खबर है कि यह ऐसी पहली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
महेश भट्ट ने बताया, कैसी है उनकी फिल्म 'द साइलेंट हीरोज'
ट्रेड एनालिसिस्ट त्रिनाथ ने बताया, 'यह बात इसलिए भी खास है, क्योंकि यह केवल नौ दिनों में हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रजनीकांत की फिल्म 'एंथिरण" के नाम था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 290 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शनिवार को ही इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया।'
'हंटर' के डायरेक्टर ने कहा, फिल्म का सीक्वल भी बनाने का है प्लान
इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है। यह भी किसी डब की गई फिल्म का नया रिकॉर्ड है। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।