Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश भट्ट ने बताया, कैसी है उनकी फिल्‍म 'द साइलेंट हीरोज'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 03:25 PM (IST)

    फिल्मकार महेश भट्ट का मानना है कि यह बात उन्हें बहुत ज्यादा दुख देती है कि समाज का रवैया उन लोगों के प्रति बेहद उदासीन है, जो किसी मामले में अक्षम होते हैं।

    मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट का मानना है कि यह बात उन्हें बहुत ज्यादा दुख देती है कि समाज का रवैया उन लोगों के प्रति बेहद उदासीन है, जो किसी मामले में अक्षम होते हैं।

    'हंटर' के डायरेक्टर ने कहा, फिल्म का सीक्वल भी बनाने का है प्लान

    उन्होंने बताया, 'द साइलेंट हीरोज' की कहानी 13 ऐसे बच्चों की है, जो सुन नहीं सकते हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय एडवेंचर फिल्म है, जो पारिवारिक दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहेगी।' भट्ट ने कहा, 'असमर्थ लोगों के प्रति समाज का का संवेदनहीन रवैया बहुत ही पीड़ादायक है। कारण कि यदि कोई व्यक्ति सुन नहीं सकता या फिर कोई और काम करने में असमर्थ है तो लोग उसे अजीब नजर से देखते हैं। जबकि मेरा मानना है कि ये लोग हमसे कहीं बेहतर होते हैं। उनकी आईक्यू और समझने की सूझबूझ हमसे कहीं बेहतर होती हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद रो पड़े आमिर खान

    उन्होंने बताया, 'मैं चाहता हूं कि लोगों तक ये संदेश पहुंचे कि वे लोग किसी पर बोझ नहीं है और न वे मजबूर हैं। खामोश होने के बाद भी वे हीरोज हैं। यही कारण था कि मैंने फिल्म का नाम रखा 'द साइलेंट हीरोज'।' बच्चों की फिल्मों पर बात करते हुए भट्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह 'तारे जमीन पर' और 'स्टेनली का डब्बा' जैसी फिल्मों ने दर्शकों के दिल को छुआ था। उसी तरह यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।'

    जब शाहरुख ने सलमान से कहा, थोड़ी बिरयानी भिजवा दें घर

    आपको बता दें कि फिल्म 'द साइलेंट हीरोज' का टीजर 21 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को कमल बिरानी और महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी।