'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद रो पड़े आमिर खान
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत भी कर चुकी है। इस फिल्म को लेकर न सिर्फ उनके फैंस के बीच, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच भी उत्सुकता थी। उनके दोस्त आमिर खान भी यह फिल्म देखने को बेकरार
नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत भी कर चुकी है। इस फिल्म को लेकर न सिर्फ उनके फैंस के बीच, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच भी उत्सुकता थी। उनके दोस्त आमिर खान भी यह फिल्म देखने को बेकरार थे और देखने के बाद वो इतने भावुक हो गए कि रो पड़े।
उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद इसे सलमान खान की अब तक सबसे अच्छी फिल्म और सबसे अच्छी परफॉर्मेंस बताया है।
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले लेकर डायलॉग, राइटिंग सबकी तारीफ की है।
आमिर खान ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि कबीर खान ने वाकई में एक खास फिल्म बनाई है। और तो और वो इस फिल्म की जान यानी छोटी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा की तारीफ करना भी नहीं भूले हैं।
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। सलमान खान के फैंस में इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देख्ाने को मिला है। इस फिल्म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।