'हंटर' के डायरेक्टर ने कहा, फिल्म का सीक्वल भी बनाने का है प्लान
डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने 'हंटर' फिल्म बनाई थी। उनका कहना है कि वो इस फिल्म का सीक्वल भी प्लान कर रहे हैं। फिल्म 'हंटर' इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर ने मुख्य भूमिकाए निभाई थी।
मुंबई। डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने 'हंटर' फिल्म बनाई थी। उनका कहना है कि वो इस फिल्म का सीक्वल भी प्लान कर रहे हैं। फिल्म 'हंटर' इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर ने मुख्य भूमिकाए निभाई थी।
'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद रो पड़े आमिर खान
कुलकर्णी ने कहा, 'हमने सीक्वल बनाने का नहीं सोचा था, मगर फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद हम सीक्वल के बारे में सोच रहे हैं। हम सीक्वल के लिए आइडियाज पर काम कर रहे हैं। फिलहाल शुरूआती स्टेज पर ही है।' फिल्म की कहानी किरदार 'मंदार' के ईर्दगिर्द घूमती है, जिसे गुलशन देवैया ने निभाया था।
जब शाहरुख ने सलमान से कहा, थोड़ी बिरयानी भिजवा दें घर
उन्होंने बताया, 'हमारे पास दो-तीन आइडियाज है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। एक तो यह है कि मंदार की शादी के बाद चीजें कैसे बदली हैं, मगर अभी तक कुछ तय नहीं है। हां मगर फिल्म में कास्ट जरूर वहीं रहेगी। कुछ लोग और शामिल हो सकते हैं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ जाएगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।