Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर अभिषेक बच्‍चन के फॉलोवर्स हुए सात मिलियन पार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 06:11 PM (IST)

    अभिषेक बच्‍चन भी अपने पिता अमिताभ बच्‍चन जितना तो नहीं, मगर ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों से मुखातिब होते हैं। रविवार को ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्‍या सात मिलियन यानी 70 लाख के पार हो गई।

    नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन भी अपने पिता अमिताभ बच्चन जितना तो नहीं, मगर ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों से मुखातिब होते हैं। रविवार को ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या सात मिलियन यानी 70 लाख के पार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' पर नहीं पड़ा 'बजरंगी' का असर, कमा लिए 300 करोड़

    इसके लिए अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'हमारा परिवार 7 मिलियन का हो गया है। आप सभी को धन्यवाद। बहुत सारा प्यार।' ये रहा उनका पूरा ट्वीट।

    फिलहाल अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त हैं। इस लीग में उनकी एक टीम भी है, जिसका नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है। अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट में उनकी टीम का सपोर्ट करने के लिए आमिर खान का शुक्रिया भी अदा किया है।

    क्या राधिका आप्टे बनेंगी सुपरस्टार रजनीकांत की अगली हीरोइन?

    खैर, फिल्मों की बात करें तो अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म 'ऑल इज वेल' है, जिसे उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होेने वाली है।