Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बाहुबली 2' की रिलीज़ पर रोक के लिए कोर्ट केस, जानें क्या है मामला

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 01:14 PM (IST)

    एस मीडिया के स्वामी का कहना है कि सर्वानन फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स तीसरी पार्टी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। फ़िल्म के ऑडियो रिलीज़ के दौरान 9 अप्रैल को ये बातचीत हुई है।

    'बाहुबली 2' की रिलीज़ पर रोक के लिए कोर्ट केस, जानें क्या है मामला

    मुंबई। 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' की रिलीज़ ख़तरे में पड़ सकती है। धनराशि संबंधी विवाद को लेकर एक वितरक ने रिलीज़ रोकने के लिए मद्रास हाई कोर्ट की शरण ली है।

    'बाहुबली 2' तमिलनाडु में 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को इसकी रिलीज़ रोकने के लिए चेन्नई के वितरक एस मीडिया (ACE Media) ने श्री ग्रीन प्रोडक्शंस के एमएस सर्वानन के ख़िलाफ़ 1.18 करोड़ का पेमेंट ना करने पर सिविल वाद दायर किया है। वाद में कहा गया है कि श्री ग्रीन प्रोडक्शंस ने तमिनाडु क्षेत्र के लिए फ़िल्म के राइट्स लिए थे। जनवरी 2016 में उन्होंने एस मीडिया से लोन के लिए संपर्क किया। 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ इस लोन की अदायगी 'बाहुबली 2' की रिलीज़ से पहले करने का वादा भी किया था। एस मीडिया के स्वामी का कहना है कि सर्वानन फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स तीसरी पार्टी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। फ़िल्म के ऑडियो रिलीज़ के दौरान 9 अप्रैल को ये बातचीत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: कटप्पा की वजह से इस राज्य में बाहुबली 2 का विरोध

    जब इस बारे में उन्होंने पूछताछ की तो कहा गया कि फ़िल्म की रिलीज़ के बाद राशि चुकाई जाएगी। एस मीडिया ने इसे 1 फरवरी 2017 के एग्रीमेंट के विपरीत बताते हुए कहा कि जांच से पता चला है कि लोन लेने वाले का राशि लौटाने का कोई इरादा नहीं है और वो तीसरी पार्टी के साथ फ़िल्म की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना को ज़ोर का झटका, टूटा क्वीन बनने का सपना

    एस मीडिया ने विवाद के सेटलमेंट के बिना तमिलनाडु के किसी भी क्षेत्र में बाहुबली 2 की रिलीज़ पर स्टे मांगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस वाद की सुनवाई जस्टिस के कल्याणसुंदरम के समक्ष आज होगी।