Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना को ज़ोर का झटका, 'क्वीन' बनने का सपना टूटा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:23 AM (IST)

    तमन्ना को क्वीन के रीमेक के लिए साइन किया गया था तो वो काफी ख़ुश हो गई थीं। तमन्ना ने कहा था- ''जब से मैंने क्वीन देखी है, मैं इसके रीमेक का हिस्सा बनना चाहती थी।''

    'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना को ज़ोर का झटका, 'क्वीन' बनने का सपना टूटा

    मुंबई। बाहुबली 2 की हीरोइन तमन्ना भाटिया की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा। आख़िर कुछ दिन बाद बाहुबली 2 रिलीज़ होने वाली है। ऐसी फ़िल्म, जिसने तमन्ना के करियर को एक अलग मुक़ाम दिया है, मगर ख़ुशी के इस मौक़े पर तमन्ना को एक झटका भी लगा है। उन्हें एक ऐसी फ़िल्म से हाथ धोना पड़ा है, जो बतौर अभिनेत्री उनके करियर को अलग ऊंचाई दे सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फ़िल्म है क्वीन का तमिल रीमेक, जिसमें तमन्ना को फ़ीमेल लीड रोल के लिए चुना गया था। इस फ़िल्म को रेवती डायरेक्ट करने वाली थीं, जबकि सुहासिनी मणि रत्नम को इसे संवाद लिखने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। पर अब सुनने में आया है कि ये रीमेक शेल्व कर दिया गया है यानि क्वीन बनने की तमन्ना की ख़्वाहिशों पर पानी फिर गया है। आईएएनएस को सूत्रों से मिली जानकारी में इस ख़बर की पुष्टि की गई है। सूत्र का कहना है कि ये सच है कि प्रोजेक्ट ड्रॉप कर दिया गया है। सही कारण पता नहीं चला है। तमन्ना जुलाई से काम शुरू करने वाली थीं। उनसे दूसरे कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कह दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: शाह रूख़ से लेकर सोनम तक... रंगभेद को लेकर सब आए अभय के निशाने पर

    आपको बता दें कि पिछले साल जब तमन्ना को क्वीन के रीमेक के लिए साइन किया गया था तो वो काफी ख़ुश हो गई थीं। तमन्ना ने कहा था- ''जब से मैंने क्वीन देखी है, मैं इसके रीमेक का हिस्सा बनना चाहती थी। हालांकि मुझे पता नहीं था कि इसका रीमेक होगा। क्वीन के बारे में जो सबसे अच्छी बात है वो ये कि ये ऐसी वुमन सेंट्रिक फ़िल्म है, जो समाज के विभिन्न तबकों तक समान रूप से पहुंची।'' 

    ये भी पढ़ें: आजकल हर बात पर क्यों डांट देती हैं कंगना रनौत

    क्वीन को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था और कंगना रनौत ने फ़िल्म में लीड रोल निभाया था। विकास हाल ही में एक महिला सहकर्मी द्वारा लगाए गए सेक्सुअल हेरासमेंट के आरोपों की वजह से ख़बरों में रहे थे।