Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो कटप्पा की वजह से इस राज्य में बाहुबली का विरोध शुरू, रिलीज़ न करने देने को लेकर धमकी

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:13 AM (IST)

    वतल- हम फ़िल्म के खिलाफ नहीं, बल्कि इसमें कटप्पा का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर सत्यराज के खिलाफ हैं।' ...और पढ़ें

    Hero Image
    तो कटप्पा की वजह से इस राज्य में बाहुबली का विरोध शुरू, रिलीज़ न करने देने को लेकर धमकी

    मुंबई। बाहुबली 2 रिलीज को तैयार है और हर कोई फ़िल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहा है ऐसे में एक तबका ऐसा भी है जिसने फ़िल्म को रिलीज़ न होने देने की धमकी देकर माहौल को गरमा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि कुछ कन्नड़ संगठनों ने ठान लिया है कि वो बाहुबली को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने देंगे। उनके इस विरोध की वजह बने हैं बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभा रहे एक्टर सत्यराज। कन्नड़ संगठन का नेतृत्व कर रहे ऐक्टिविस्ट वतल नागराज ने सत्यराज पर आरोप लगाया है कि 'वो कावेरी जल विवाद के समय सभ्यता की सभी सीमाओं को लांघ गए थे। उन्होंने कर्नाटक और यहां रहने वालों के खिलाफ नॉनसेंस बातें की हैं'। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में वतल ने कहा 'हम कर्नाटक के एक भी थिएटर में इस फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। हम फ़िल्म के खिलाफ नहीं, बल्कि इसमें कटप्पा का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर सत्यराज के खिलाफ हैं।'

    ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर दिखे बाहुबली, जानिये उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    हालांकि, इस नाराजगी के बावजूद वतल का कहना है कि अगर एक्टर सत्यराज कर्नाटक के लोगों से माफी मांग लेते हैं तो हम 'बाहुबली' को राज्य में रिलीज होने से नहीं रोकेंगे।