इस फिल्म में फिर दिख सकती है 'दम लगा के हईशा' की जोड़ी
यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'दम लगा के हईशा' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी बेढब होते हुए भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब यह जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है।

मुंबई। यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'दम लगा के हईशा' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी बेढब होते हुए भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब यह जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है। जी हां, खबर है कि तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म 'भूले से नाम ना लो प्यार का' में आयुष्मान एक बार फिर भूमि के साथ नजर आ सकते हैं।
देखें, पत्नी के सामने फैन ने कैसे अक्षय को किया नजरअंदाज
एकता कपूर प्रोडक्शन की इस फिल्म को काफी लंबे समय से बनाने की प्लानिंग चल रही है। पहले इसका नाम 'मिलन टॉकिज' था, जो बदलकर अब 'भूले से नाम ना लो प्यार का' हो गया है। कास्ट के तौर पर पहले इमरान खान, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, हुमा कुरैशी और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों का नाम सामने आ चुका है।
सलमान के शो से चर्चा में आईं पॉर्न स्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
अब एकता कपूर, आयुष्मान के साथ यह फिल्म बनाने को इच्छुक हैं और चर्चा है कि भूमि उनके अपोजिट नजर आ सकती हैं। फिल्म 'दम लगा के हईशा' में वो काफी मोटी दिखी थीं, मगर अब उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से अपना वजन काफी कम कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।