Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पॉर्न स्‍टार मिया खलीफा का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक, इसलिए हैं चर्चा में

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 03:32 PM (IST)

    सनी लियोन की तरह एक और पॉर्न स्‍टार मिया खलीफा 'बिग बॉस' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारने आ रही हैं, ये खबर सोमवार को आग की तरह तेजी से फैल गई। मगर इस ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सनी लियोन की तरह एक और पॉर्न स्टार मिया खलीफा 'बिग बॉस' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारने आ रही हैं, ये खबर सोमवार को आग की तरह तेजी से फैल गई। मगर इसका असर ये हुआ कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ही हैक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, पत्नी के सामने फैन ने कैसे अक्षय को किया नजरअंदाज

    उन्होंने सोमवार रात करीब एक बजे अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'हे इंस्टाग्राम ! तुम मुझे मेरा अकाउंट वापस करोगे या आतंकवादियों को जीत जाने दोगे?' इसके बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि वो भी इंस्टाग्राम को लेकर ट्वीट करें, ताकि उन्हें अपना अकाउंट वापस मिल सके। 'पॉर्नहब डॉट कॉम' के आंकड़े बताते हैं कि मिया खलीफा सबसे चर्चित पॉर्न स्टार में से एक हैं। उन्हें इसे अपने कैरियर के तौर पर चुनने के लिए जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है।

    मिलिए आयुष्मान खुराना के इंटेलीजेंट वाइफ से और जानें कैसा हुआ प्यार

    आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक, रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन में इस लेबनीज-अमेरिकन पॉर्न स्टार के भी हिस्सा लेने की जोर-शोर से चर्चा है। इसे भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। मिया खलीफा को शामिल करने को लेकर उनसे बातचीत जारी है और कहा जा रहा है कि यह पॉर्न स्टार भी यहां आने के लिए उत्साहित है। हालांकि अभी यह भी तय होना है कि मिया खलीफा को इसमें शुरू से रखा जाए या फिर सनी लियोनी की तरह वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाए।

    हॉट एंड सेक्सी बिपाशा को चाहिए अब ये पावर

    सनी लियोन ने इस शो के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही उनके लिए बॉलीवुड के द्वार खुल गए थे। अब कहा जा रहा है कि मिया खलीफा भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं और बॉलीवुड का लक्ष्य लेकर ही यहां आएंगी।