Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट एंड सेक्‍सी बिपाशा को चाहिए अब ये पावर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 04:14 PM (IST)

    बिपाशा बसु इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्‍यादा ही एक्टिव रहती हैं। वो अक्‍सर अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ीं बातें भी शेयर करने से हिचकती नहीं हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। बिपाशा बसु इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ीं बातें भी शेयर करने से हिचकती नहीं हैं। खास तौर से करण सिंह ग्रोवर के साथ बढ़ती नजदीकियों की चर्चा के बावजूद वो उनके साथ कभी किसी ट्रिप की तो कभी किसी पार्टी की तस्वीरें बिंदास तरीके से पोस्ट करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक और पॉर्न स्टार आ रही है सनी लियोन को टक्कर देने

    खैर, बिपाशा बसु ने अब एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी फोटो शेयर की है और इसके साथ ही एक इच्छा भी जाहिर की है। इसमें वो सुपरहीरो की टी-शर्ट में नजर आ रही हैं और अब उन्हें कुछ सुपर पॉवर भी चाहिए। ये रहा उनका ट्वीट।

    Loving my Super Hero Tee Gifts😍Now can you give me some super powers too plsssss... 😜 https://t.co/7GFmn3Uz8f

    — Bipasha Basu (@bipsluvurself) September 14, 2015

    आपको बता दें कि बिपाशा आखिरी बार हॉरर फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं। जिनमें उनके अपोजिट करण सिंह ग्रोवर थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के बीच नजदकियां बढ़नी शुरू हुई थीं। हालांकि अब भी दोनों कुछ भी खुलकर कहने को आगे नहीं आए हैं और खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताते फिरते हैं।