Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरशद वारसी ने जर्नलिस्ट का उड़ाया मजाक!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 07:59 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'वेलकम टू कराची' को लेकर चर्चा में हैं।इस फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च पर अरशद ने मीडिया का मजाक उड़ाया, जिससे वहां मौजूद जर्नलिस्‍ट काफी नाराज हो गए। हालांकि इसके बाद अरशद ने ट्विटर पर इस पर सफाई भी दी।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू कराची' को लेकर चर्चा में हैं।इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अरशद ने मीडिया का मजाक उड़ाया, जिससे वहां मौजूद जर्नलिस्ट काफी नाराज हो गए। हालांकि इसके बाद अरशद ने ट्विटर पर इस पर सफाई भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर ने महिला पत्रकार को बोला इडियट, मचा बवाल

    ऐसा लग रहा है कि इन दिनों जर्नलिस्ट फिल्म स्टार्स के निशाने पर हैं। पहले ऋषि कपूर ने एक जर्नलिस्ट को बेवकूफ कहा, तो अब अरशद वारसी ने मीडिया के सवालों को बकवास तक कह दिया।

    हालांकि अरशद ज्यादातर कूल ही नजर आते हैं, लेकिन फिल्म 'वेलकम टू कराची` के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने जर्नलिस्ट को बेहद रूखा जवाब दिया। अरशद का कहना है कि यह एक फनी मूमेंट था। मगर मीडियापर्सन के लिए यह बात हंसने वाली बिल्कुल भी नहीं थी जो कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थे।

    आलिया ने शाहिद की यह फिल्म कर लिया सबसे बड़ा रिस्क

    अरशद से एक पत्रकार ने पूछा कि फिल्म की संकल्पना किस तरह से तैयार की गई। इस पर अरशद ने कहा, 'हम इसके लिए हिमालय गए..कुछ घंटों का समय लिया..। क्या बकवास सवाल है..अगला सवाल।`

    इसके बाद जब फिल्म के को-स्टार जैकी भगनानी से पूछा गया कि इरफान की जगह फिल्म में वारसी ने ली है। लेकिन यहां फिल्म का उच्चारण फ्लिम कर दिया गया था इस पर अरशद वारसी ने फिर से बात को रोकते हुए कहा, 'यह फ्लिम क्या है? मेरा तो गला खराब है, मगर तुम्हारा तो दिमाग ही खराब है।`

    इसके बाद अरशद वारसी ने कहा, 'प्लीज कोई सेंसीबल सवाल हो तो पूछें। यहां बहुत से लोग हैं। एक सेंसेबल सवाल प्लीज।'

    गौतम गुलाटी ने 'उड़नछू' को एकता के लिए कहा 'छू'

    इसके बाद अरशद ने ट्वीट किया, 'दो जर्नलिस्ट मेरे सेंस ऑफ ह्यूमर से नाराज हो गए...! मतलब अब मुझे केवल अपने दोस्तों के साथ ही मजाक करना होगा।'