आलिया ने शाहिद की यह फिल्म कर लिया सबसे बड़ा रिस्क
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट कामयाबी में काफी आगे निकल चुकी हैं। जल्द ही उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, मगर उन्होंने इस फिल्म को अपने अब तक के करियर का सबसे बड़ा
मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट कामयाबी में काफी आगे निकल चुकी हैं। जल्द ही उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, मगर उन्होंने इस फिल्म को अपने अब तक के करियर का सबसे बड़ा जोखिम बताया है।
जब मैडोना ने स्टेज पर ही दे डाला सरप्राइज किस!
आलिया की यह फिल्म है 'उड़ता पंजाब' है, जिसके बारे में उन्होंने इतनी बड़ी बात कही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर उनके अपोजिट हैं। साथ में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी हैं। अभिषेक चौबे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
शाहरुख बीवी, बेटे के साथ पार्टी करने चले गोवा
वैसे आलिया ने इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया, मगर यह पंजाब में ड्रग्स एडिक्ट पर बेस्ड है। आलिया शाहिद के साथ एक और फिल्म में भी नजर आएंगी। खैर, अब तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आलिया ने जो इतना बड़ा जोखिम लिया है, उसका नतीजा क्या निकला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।