जब मैडोना ने स्टेज पर ही दे डाला सरप्राइज किस!
मैडाेना जो भी करती हैं, कुछ हटके करती हैं। इस बार उन्होंने रैपर ड्रेक को एक सरप्राइज किस दे डाला, वो भी खुलेआम। यह वाकया तब हुआ, जब उन्होंने मैडोना को एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अपने पास बुलाया। वहां मौजूद लोग इस बात को लेकर पहले ही उत्साहित थे
मुंबई। मैडाेना जो भी करती हैं, कुछ हटके करती हैं। इस बार उन्होंने रैपर ड्रेक को एक सरप्राइज किस दे डाला, वो भी खुलेआम। यह वाकया तब हुआ, जब उन्होंने मैडोना को एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अपने पास बुलाया।
सलमान ने ट्विटर पर सोनाक्षी का उड़ाया मजाक!
वहां मौजूद लोग इस बात को लेकर पहले ही उत्साहित थे कि ड्रेक ने मैडोना को स्टेज पर बुलाया है, मगर इसके बाद तो माहौल और गरमा गया, जब मैडोना और ड्रेक ने स्टेज पर परफॉर्म किया।
देखिए, आरसीबी की बस में ये क्या कर रहे हैं विराट-अनुष्का
इस दौरान मैडोना ने 'इफ यू आर रीडिंग दिस इट्स टू लेट' के अलावा अपने गाने जैसे 'ह्यूमन नेचर', 'हंग अप', 'एक्सप्रेस यॉर सेल्फ' भी पेश किए। तभी लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने देखा कि 'एक्सप्रेस यॉर सेल्फ' गाने के दौरान मैडोना ने परफॉर्म करते-करते ड्रेक को 'किस' कर लिया।
देखिए, भाई की शादी में लहंगा पहन कैसे खूब इतराईं जेनेलिया
इस बात का अंदाजा तो ड्रेक को भी नहीं था। मैडोना ने स्टेज छोड़ते हुए कहा, मैं मैडोना हूं...। वहीं ड्रेक ने हंसते हुए कहा, 'यह था क्या...। सच में मैडोना का कोई जवाब नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।