Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी, बेटे के साथ पार्टी करने गोवा चले शाहरुख

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 05:31 PM (IST)

    शाहरुख खान अपनी पत्‍नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ गोवा की उड़ान भर चुके हैं। ये सभी सचिन जोशी के प्‍लैनेट हॉलीवुड बीच रिसॉर्ट के लॉन्‍च के लिए गोवा को निकले हैं। गौरी खान ने इस बीच रिसॉर्ट का लॉबी और बार डिजाइन किया है। ऐसे में खान

    मुंबई। शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ गोवा की उड़ान भर चुके हैं। ये सभी सचिन जोशी के प्लैनेट हॉलीवुड बीच रिसॉर्ट के लॉन्च के लिए गोवा को निकले हैं। गौरी खान ने इस बीच रिसॉर्ट का लॉबी और बार डिजाइन किया है। ऐसे में खान फैमिली का जाना तो बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने ट्विटर पर सोनाक्षी का उड़ाया मजाक!

    एक सूत्र के मुताबिक, इस खास मौके पर मौजूद रहने के लिए ज्यादातर मेहमान गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं। मेहमानों में जो लोग शामिल हैं, उनमें रितेश सिद्धवानी, फरहान आजमी, आयशा टाकिया, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, महीप कपूर, संजय कपूर, डिनो मारिया, नंदिता मथानी, सोहेल खान, मलाइका अरोड़ा भी हैं।

    ऋषि कपूर ने महिला जर्नलिस्ट को कहे अपशब्द!

    गौरी खान की करीबी दोस्त रिया पिल्लई भी मौजूद रहेंगी। अली फजल, एली अवराम और फराह खान जैसी कई और हस्तियां भी शामिल होंगी। कुल मिलाकर मेहमानों की लंबी चौड़ी लिस्ट है और गोवा में खूब धूम-धड़ाका होने वाला है।