Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन कपूर ने केपटाउन से किया 'रुस्तम' को प्रमोट, देखें वीडियो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 11:15 AM (IST)

    12 अगस्त को रिलीज हो रही 'रुस्तम' 50-60 के दशक में हुए केएम नानावटी केस से प्रेरित फिल्म है। फिल्म में अक्षय नेवल अफसर के रोल में हैं।

    Hero Image

    मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' को मिल रहा सेलेब्रटी सपोर्ट जारी है। सोमवार को अर्जुन कपूर ने 'रुस्तम' के काउंटडाउन चेलेंज में हिस्सा लेते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

    केपटाउन में शूट किए गए इस वीडियो में अर्जुन पहले अपनी फिंगर्स से काउंटडाउन करते हैं, और फिर मैसेज देते हैं। अर्जुन ने इस वीडियो के केप्शन में लिखा है- All the way from Capetown the countdown continues.

    अक्षय कुमार को मिल रहे सेलेब्रटी सपोर्ट पर आया रितिक रोशन का बड़ा बयान

    All the way from Capetown the countdown continues #4daystorustom @akshaykumar @ileana_official @egupta

    A video posted by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

    इससे पहले रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपने पेट ऑस्कर के साथ 'रुस्तम' को प्रमोट करते दिख रहे हैं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी किया रुस्तम को सपार्ट मगर अकेले नहीं, देखें वीडियो

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ अक्षय के साथ 'ब्रदर्स' में काम कर चुके हैं। उन्होंने अक्षय की छोटे भाई को किरदार निभाया था। 12 अगस्त को रिलीज हो रही 'रुस्तम' 50-60 के दशक में हुए केएम नानावटी केस से प्रेरित फिल्म है।