अर्जुन रामपाल बोले, मैंने नहीं कराया रितिक-सुजैन का तलाक
अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के बीच तलाक की वजह बताए जा रहे अर्जुन रामपाल ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि रितिक और सुजैन दोनों ही उन ...और पढ़ें

मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के बीच तलाक की वजह बताए जा रहे अर्जुन रामपाल ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि रितिक और सुजैन दोनों ही उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच अलगाव में उनकी कोई भूमिका नहीं है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रामपाल के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण ही सुजैन ने रितिक से तलाक मांगा है।
बकौल रामपाल, 'बहुत दुख होता है, जब आपके करीबी दोस्त अलग होने का फैसला लेते हैं। यह रितिक और सुजैन के लिए कठिन समय है। हमें अफवाह फैलाने या अटकलें लगाने की बजाय उनके फैसले के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। रितिक-सुजैन के बीच अलगाव की खबरों में अपनी भूमिका की खबर मैंने भी सुनी है। इस खबर ने मुझे काफी निराश किया है, लेकिन जब मशहूर हस्तियां मुश्किल दौर से गुजरती हैं, तो अफवाहों को टाला नहीं जा सकता।'
रितिक बोले, सुजैन से हमेशा प्यार करता रहूंगा
उन्होंने कहा, मैं और मेरी पत्नी मेहर इस मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। रितिक ने गत शुक्रवार को जारी बयान में बताया था कि सुजैन ने उनसे तलाक मांगा है। वर्ष 2000 में शादी के बंधन में बंधे रितिक और सुजैन के दो बच्चे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।