सुजैन हमेशा मेरा प्यार रहेंगी : रितिक
शादी टूटने से आहत बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि भले ही उनकी पत्नी सुजैन ने तलाक देने का फैसला कर लिया हो, लेकिन वह सारी जिंदगी उनका प्यार ...और पढ़ें

मुंबई। शादी टूटने से आहत बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि भले ही उनकी पत्नी सुजैन ने तलाक देने का फैसला कर लिया हो, लेकिन वह सारी जिंदगी उनका प्यार रहेंगी। वहीं, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन ने निजता बनाए रखने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि उनके दो बेटे उनकी प्राथमिकता हैं।
रितिक-सुजैन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रितिक ने शुक्रवार रात यह कहकर प्रशंसकों को चौंका दिया था कि सुजैन ने 13 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला किया है। 39 वर्षीय अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'सुजैन मेरा प्यार हैं और ताउम्र मेरा प्यार रहेंगी। अगर मेरे बिना वह खुश रह सकती हैं तो मैं उनकी इच्छा पूरी करूंगा। वह भी बिना किसी शर्त के।'
वहीं, गुजरे जमाने के अभिनेता संजय खान की बेटी 35 वर्षीय सुजैन द्वारा अलग से जारी बयान में कहा गया है,'हमने व्यक्तिगत रूप से यह फैसला लिया है। हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनके देखभाल की हमारी जिम्मेदारी बनी रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा। ऐसे समय में हम निजता बनाए रखने की अपील करते हैं। हमारे और हमारे परिवार के प्रति आपकी सहानुभूति के लिए शुक्रिया।'
पूर्व में आई खबरों में कहा गया था कि दंपति में तकरार के चलते सुजैन अपने पिता के घर रहने चली गई थी। हालांकि उस समय परिवार ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। कई महीनों की अटकलों के बाद 'कृष 3' के अभिनेता ने आखिरकार शुक्रवार को अपनी शादी टूटने की घोषणा कर दी।
गौरतलब है कि चार साल की दोस्ती के बाद साल 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। शादी टूटने की खबर पर शुक्रवार को संजय खान ने कहा था कि उनकी बेटी की रितिक के साथ शादी टूटी नहीं है। अपने मतभेदों को दूर करने के लिए दोनों को कुछ समय की दरकार है। रितिक सुपरस्टार हैं इसका यह अर्थ नहीं है कि उनके व्यक्तिगत मुद्दे नहीं है। दोनों बुद्धिमान हैं। उन्हें बस थोड़ा समय चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।