Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआर रहमान को जापान में मिलने जा रहा फुकुओका पुरस्कार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 09:19 AM (IST)

    एआर रहमान को जापान में 'फ्राम द हार्टः द वर्ल्ड ऑफ ए आर रहमान्स म्यूजिक' विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यहां उन्‍हें ग्रांड फुकुओका पुरस्कार 2016 से भी नवाजा जाएगा।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। एआर रहमान के मधुर संगीत की गूंज जापान तक पहुंच गई है। संगीत के जरिये एशियाई संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए एआर रहमान को जापान के शीर्ष सांस्कृतिक सम्मान "ग्रांड फुकुओका पुरस्कार 2016" दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरस्कार समारोह के हिस्से के रूप में, संगीतकार रहमान को 'फ्राम द हार्टः द वर्ल्ड ऑफ ए आर रहमान्स म्यूजिक' विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    देखिए, रितेश-नरगिस की 'बैंजो' का म्यूजिकल ट्रेलर हुआ रिलीज

    फुकुओका पुरस्कार समिति के सचिवालय ने रहमान (49) को फिलिपीनी इतिहासकार एआर ओकांपो (अकादमिक) तथा पाकिस्तानी शिल्पकार यास्मीन लारी (कला व संस्कृति) के साथ पुरस्कार के लिए चुना है। इस सालाना पुरस्कार की स्थापना 1990 में जापान के फुकुओका शहर में की गई थी।

    इसका उद्देश्य एशिया की अनोखी और विविधतापूर्ण संस्कृति को संरक्षित तथा प्रोत्साहित करने के लिए काम करने वाले लोगों, संगठनों और समूहों के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करना है।

    विद्या बालन बोलीं, पति सिद्धार्थ नहीं हैं मुझसे नाराज

    रहमान से पहले सितार वादक रवि शंकर, नृत्यांगना पद्मा सुब्रह्माण्यम, इतिहासकार रामचंद्र गुहा व रोमिला थापर, सरोद वादक अमजद अली खान, आशीष नंदी, पार्थ चटर्जी, वंदना शिवा और नलिनी मालिनी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अन्य भारतीय हैं। अन्य विजेताओं में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस (बांग्लादेश) और मो यान (चीन) भी शामिल हैं।

    रहमान एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। वह म्यूजिक कंपोजर के साथ-साथ सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं। रहमान को नेशनल फिल्म अवार्ड, ऑस्कर अवार्ड, ग्रैमी अवार्ड, फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा ना जाने कितने अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।