Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन बोलीं, पति सिद्धार्थ नहीं हैं मुझसे नाराज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 03:14 PM (IST)

    खबर है कि विद्या बालन के पति सिद्धार्थ राय कपूर उनसे नाराज हो गए हैं। वजह है कंगना रनोट। हालांकि विद्या ने इन खबरों का खंडन किया है।

    मुंबई। खबर है कि विद्या बालन के पति सिद्धार्थ राय कपूर उनसे नाराज हो गए हैं। वजह है कंगना रनोट। हालांकि विद्या ने इन खबरों का खंडन किया है। विद्या बालन की मानें तो उनकी पति के साथ कोई अनबन नहीं चल रही है, जैसा की खबरों में सुनने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टीई3एन' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि वह कंगना की काफी प्रशंसा करती हैं, क्योंकि वह अपने लिए लड़ रही हैं। इसके बाद खबर आई कि सिद्धार्थ नहीं चाहते कि विद्या, कंगना रनोट और रितिक रोशन विवाद में पड़ें। इसलिए सिद्धार्थ, विद्या से नाराज हो गए हैं।

    नहीं रहे 'एफआईआर' के कमिश्नर सुरेश चटवाल, लंबी बीमारी के बाद निधन

    हालांकि मराठी फिल्म 'एक अलबेला' के पोस्टर लॉन्च के मौके पर विद्या से जब इन खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'आप इस बात को मुझे बता रहे हैं, तो इसमें कुछ होगा। हालांकि, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता।'

    बता दें कि सिद्धार्थ का प्रोडक्शन हाउस रितिक की 2017 में रिलीज होने वाली फिल्म 'काबिल' का निर्माता है और उनके इस बयान से सिद्धार्थ और रितिक के बीच अजीब स्थिति पैदा हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सिद्धार्थ को विवादों में शामिल होना अच्छा नहीं लगता और विद्या का रितिक-कंगना के विवाद में बयान देना उन्हें इससे जोड़ सकता है।

    इस कॉमेडियन ने लता मंगेशकर-सचिन तेंदुलकर का किया अपमान, मचा बवाल

    वैसे बता दें कि विद्या बालन कई वुमेन ओरिएंटेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कुछ समय पहले तक तो वह खुलकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखती थीं।