Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे 'FIR' के कमिश्‍नर सुरेश चटवाल, लंबी बीमारी के बाद निधन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 08:59 AM (IST)

    सुरेश चटवाल का निधन शनिवार को मुंबई में हुआ। चटवाल ने वर्ष 1969 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'करण अर्जुन, 'कोयला' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में काम किया।

    मुंबई। फिल्म और टेलीविजन अभिनेता सुरेश चटवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सब टीवी के धारावाहिक 'एफआईआर' में कमिश्नर के रूप में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अभिनेता के बेटे यमन चटवाल ने एक बयान में कहा कि उनके पिता का निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कॉमेडियन ने लता मंगेशकर-सचिन तेंदुलकर का किया अपमान, मचा बवाल

    सुरेश चटवाल का निधन शनिवार को मुंबई में हुआ। चटवाल ने वर्ष 1969 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'करण अर्जुन, 'कोयला' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में काम किया। चटवाल को पिछली बार बड़े पर्दे पर 2010 में फिल्म 'नक्षत्र' में देखा गया था।

    'एफआईआर' की सरेश चटवाल की को-आर्टिस्ट कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर चटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हमारे प्यारे कमिश्नर सुरेश चटवाल अब नहीं रहे। वह ऐसे शख्स थे जो हमेशा ऊर्जा से भरे रहते और हमें पुरानी फिल्मों की कहानियां सुनाते। उन्होंने हमेशा मेरे भले की कामना की, ईश्वर उनकी आत्मा को शादी दें।'