तो ये हीरोइन फरमाएगी 'सुल्तान' में सलमान खान संग रोमांस!
'सुल्तान' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये शायद सलमान की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसकी हीरोइन फाइनल हुए बिना शूटिंग शुरू हो गई।
मुंबई। आखिरकार इस बात का खुलासा हो ही गया कि सलमान खान की अगली फिल्म 'सुल्तान' में उनके साथ कौन-सी हीरोइन इश्क फरमाएगी। अनुष्का शर्मा यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म के राइटर-डायरेक्टर अली अब्बास जाफर हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
आलिया भट्ट ने बिखेरा जादू, 50 मिलियन बार देखा गया 'समझावा अनप्लग्ड'
अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सलमान के गले में हाथ डाले हुए हैं। फोटो के नीचे उन्होंने कैप्शन दिया है, 'सुल्तान'।
👊🏼SULTAN👊🏼 pic.twitter.com/q54PWau1YG
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 8, 2016
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुल्तान में सलमान के अपोजिट परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया जा रहा है। लेकिन परिणीति ने इस बारे में ट्वीट कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनसे 'सुल्तान' को लेकर मेकर्स ने संपर्क नहीं किया है। वह इस फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। कृति सेनन का नाम भी सामने आया था। इसके बाद सुनने को मिला कि सलमान के अपोजिट इस फिल्म में भी दो नई हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने आमिर और शाहरुख की सुरक्षा में कटौती की
बता दें कि 'सुल्तान' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये शायद सलमान की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसकी हीरोइन फाइनल हुए बिना शूटिंग शुरू हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।