इस हिट रोमांटिक फिल्म का भी बनने जा रहा है सीक्वल
चार साल के लंबे अंतराल के बाद अनुभव सिन्हा एक बार फिर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी एक हिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया है।
मुंबई। चार साल के लंबे अंतराल के बाद अनुभव सिन्हा एक बार फिर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी एक हिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया है। जी हां बात कर रहे हैं 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' की, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके गाने भी काफी हिट हुए थे।
देखें, शाहरुख से मिलने 'दिलवाले' के सेट पर कौन एक्ट्रेस पहुंचीं
उस समय के नए एक्टर्स प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, राकेश वशिष्ठ और सांदली सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई थी और इस तरह उस समय की यादगार रोमांटिक फिल्मों में शुमार हो गई। अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया था, जो अब इसका सीक्वल यानी 'तुम बिन 2' लाने की तैयारी में हैं।
कपिल शर्मा इस बड़ी हीरोइन को बनाना चाहते थे गर्लफ्रेंड!
वैसे भी इन दिनों सीक्वल फिल्मों का जमाना है। इसलिए सभी इसे भुनाने में लगे हैं। इसमें भी वो नए एक्टर्स को मौका देंगे और यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर होगी। अनुभव सिन्हा ने एक साक्षात्कार में बताया कि टी-सीरीज के भूषण कुमार उन्हें 2010 से 'तुम बिन 2' बनाने को कह रहे हैं। मगर उस वक्त उनके पास कोई स्टोरी आइडिया नहीं था। उन्होंने चार महीने पहले इसकी स्टोरी लिखी और अब जाकर इसकी घोषणा की।
इस सवाल पर सिर्फ मुस्कुरा गईं सुनील शेट्टी की बेटी
उन्होंने यह भी बताया कि 'तुम बिन' की तरह इसमें तीन नहीं, बल्कि दो हीरो और एक हीरोइन होगी। हालांकि नई स्टोरी जरूर दर्शकों को 'तुम बिन' की याद दिलाएगी। 'तुम बिन' की तरह इस बार भी उन पर अच्छा म्यूजिक का दबाव है। मगर इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।