Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सवाल पर सिर्फ मुस्‍कुरा गईं सुनील शेट्टी की बेटी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 10:51 AM (IST)

    सुनील शेट्टी की बेटी आथिया फिल्‍म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उनके बारे में जोर-शोर से चर्चा है कि करण जौहर ने उन्‍हें 1989 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'राम लखन' की रीमेक के लिए साइन किया है। हालांकि उन्‍होंने इस पर चुप्‍पी साध रखी है।

    नई दिल्ली। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उनके बारे में जोर-शोर से चर्चा है कि करण जौहर ने उन्हें 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राम लखन' की रीमेक के लिए साइन किया है। हालांकि उन्होंने इस पर चुप्पी साध रखी है। वो न इससे इंकार कर रही हैं और ना ही इकरार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है मल्लिका इसलिए नहीं बन पाईं आमिर की पत्नी

    दरअसल, इस बारे में जब आथिया से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्कुरा गईं। उन्होंने हाल ही में सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसमें आथिया के साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज मुख्य भूमिका में थे।

    बेटी के बीमार होने के बावजूद ऐश्वर्या ने दिखाया ऐसा 'जज्बा', पढ़ें पूरी स्टोरी

    खैर, आपको बता दें कि सुभाष घई निर्देशित फिल्म 'राम लखन' में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाडि़या और राखी जैसे बॉलीवुड सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। करण जौहर ने रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाकर इस फिल्म की रीमेक बनाने का फैसला किया है।