Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डेढ़ करोड़ खर्च करने के बावजूद यह टाइपराइटर नहीं खरीद सकी एंजलीना जॉली

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Nov 2014 09:21 AM (IST)

    एंजलीना जॉली अपने पति ब्रैड पिट को जन्मदिन पर अर्नेस्ट हेमिंगवे का आखिरी टाइपराइटर तोहफे में देने वाली थी। एंजलीना ने इसके लिए लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये (2,50,000 डॉलर) में डील तय की थी।

    मुंबई। एंजलीना जॉली अपने पति ब्रैड पिट को जन्मदिन पर अर्नेस्ट हेमिंगवे का आखिरी टाइपराइटर तोहफे में देने वाली थी। एंजलीना ने इसके लिए लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये (2,50,000 डॉलर) में डील तय की थी।

    सूत्रों ने बताया कि एंजलीना के एजेंट ने लॉस एंजलिस पुलिस कमिशन के अध्यक्ष स्टीव सोबोरोफ से संपर्क किया, जिनके पास टाइपराइटरों का आश्चर्यजनक कलेक्शन है। सोबोरोफ के पास हेमिंगवे का टाइपराइटर भी था।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एंजलिना टेनेसी विलियम का टाइपराइटर खरीदना चाहती थी लेकिन सोबोरोफ उसे बेचना नहीं चाहते थे इसलिए वो इसे नहीं खरीद सकीं। इसके बाद अभिनेत्री ने हेमिंगवे के टाइपराइटर के लिए 250,000 डॉलर का ऑफर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर के मुताबिक एजेंट ने एंजलिना की प्रोडक्शन कंपनी चिवान प्रोडक्शन की तरफ से सोबोरोफ को 11,000 डॉलर(675,598.66 रुपये) का चेक दे दिया, लेकिन जॉली ने अपना मन बदल लिया और डील कैंसल कर दी।

    हालांकि सूत्रों का कहना है कि एंजलीना ने अपने रुपये वापस नहीं मांगे थे, फिर भी चेक वापस आ गया है।

    पढ़ेंः 25 साल की उम्र तक प्लेन में नहीं चढ़ें थे ब्रैड पिट

    पढ़ेंः फिलहाल अकेले क्यों रहना चाहती हैं जेनिफर लोपेज?