फिलहाल अकेले क्यों रहना चाहती हैं जेनिफर लोपेज?
हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज का कहना है कि वो कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहती हैं क्योंकि फिलहाल उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी
मुंबई। हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज का कहना है कि वो कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहती हैं क्योंकि फिलहाल उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी उनके बच्चे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 45 साल की लोपेज कोई और बॉयफ्रेंड नहीं चाहती क्योंकि वो अपना पूरा ध्यान अपने 6 महीनों के जुड़वा बच्चों मैक्स और एम्मी पर लगा रही हैं। जेनिफर को दोनों बच्चे अपने तीसरे पति मार्क एंथनी से हुए थे।
2012 में एंथनी से अलग हो चुकी लोपेज ने कहा, मेरे दोस्त मुझे समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। ये मेरी प्राथमिकता नहीं है। मैं कई रिश्तों में रही लेकिन आखिरकार मुझे अपने चुने गए रास्ते और उनसे मिली सीख पर कोई शर्म नहीं है।
फिलहाल सिर्फ अपने दम पर जीना और अपना वक्त गुज़ारने में अच्छा लग रहा है, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा नहीं जिया। मैं सिर्फ बच्चों और खुद के साथ वक्त गुज़ार रही हूं।
जेनिफर ने कहा, 'मैं अब भी प्यार में विश्वास करती हूं लेकिन आप ये सोचते हो कि आपके और आपके बच्चों की जिंदगी में आने के लिए कौन सही इंसान है।'
जेनिफर करीब ढ़ाई साल तक बॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट को डेट करने के बाद जून में उनसे अलग हो गई थी।
पढ़ेंः जेनिफर लोपेज का जलवा नहीं दिखेगा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में
पढ़ेंः इन हीरोइनों की न्यूड फोटो वेबसाइट पर की थी पोस्ट, माफी मांगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।