जेम्स बॉन्ड की 'स्पेक्टर' के साथ रिलीज होगा 'वजीर' का ट्रेलर
निर्देशक बिजोय नंबियार की फिल्म 'वजीर' अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी लीड रोल्स में हैं। फिल् ...और पढ़ें

मुंबई। निर्देशक बिजोय नंबियार की फिल्म 'वजीर' अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी लीड रोल्स में हैं।
रणबीर का 'तमाशा' जारी, अब दीपिका को लेकर किया ये मजाक
फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। 20 नवंबर को रिलीज होने जा रही जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर के साथ इसका थिएट्रिकल ट्रेलर दिखाया जाएगा।
अमिताभ और फरहान पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। बिग बी इस फिल्म में एक कश्मीरी पंडित के रोल में हैं जबकि फरहान एक एटीएस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं।
विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी 'वजीर' को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि विधु और अभिजात जोशी ने फिल्म की कहानी लिखी है।
प्रीति जिंटा ने 'प्रेग्नेंट डॉल' रानी मुखर्जी के साथ ली सेल्फी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।