अमिताभ बोले- नहीं है अजय देवगन का यह पहला किस, क्योंकि...
कहा जा रहा है कि 'शिवाय' के नए गाने में अजय देवगन ने पहली बार किस किया है, मगर अमिताभ बच्चन ने इसे गलत ठहराया है।
नई दिल्ली। अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'शिवाय' के 'दरखास्त' गाने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसमें वो हीरोइन एरिका कार के साथ किस करते नजर आए हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने 25 साल के करियर में पहली बार पर्दे पर किस किया है। मगर अमिताभ बच्चन ने इसे गलत ठहराया है। उनकी मानें तो अजय पहले ही करीना कपूर के साथ अपनी 'नो किस पॉलिसी' तोड़ चुके हैं।
आलिया ने सिद्धार्थ के साथ रिश्ते को लेकर वरुण धवन को बताई ये बड़ी बात!
जी हां, अजय को लेकर मीडिया रिपोर्टों में सामने आ रही इस तरह की बातों पर नजर पड़ते ही अमिताभ ने तुरंत ट्वीट कर कहा, 'गलत, उन्होंने प्रकाश झा की 'सत्याग्रह' में किस किया था।'
नन बनीं सोफिया हयात ने पोस्ट की हॉट तस्वीर तो राखी सावंत ने मारा ये ताना
अब तो खुद अजय को इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी पड़ेगी, तभी यह पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल तो आप 'शिवाय' के 'दरखास्त' गाने का लुत्फ उठाइए, जिसमें अजय द्वारा हीरोइन एरिका कार को किया गया किस इतनी सुर्खियों में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।